उत्कल समाज हाई स्कूल में
कक्षा दसवीं की विद्यार्थियों को दी गई विदाई
आज दिनांक 20/02/23 को गोलमुरी उत्कल समाज उच्च विद्यालय के सभागार में कक्षा दसवीं सत्र (2022- 23) के छात्र छात्राओं के लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अवनी कुमार दत्ता की के आशीर्वचनों के साथ हुई। कुछ
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए बच्चों ने अपने विद्यालय काल का अनुभव भी साक्षा किया।इस कार्यक्रम में मध्य विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका नंदा मिश्रा और शिक्षक गणों में मिर्नभा साहू, सत्यजीत दास, त्रिलोचन गोप,तृप्ति रानी बेरा, सागरिका बेहुरा,अंजु बाला जिऊ, छोटी कुमारी, निक्की कुमारी, गायत्री बेहुरा , सुनीता राउत, शुभश्री तथा कार्यकारिणी समिति के सदस्यों में महासचिव श्री प्रदीप कुमार जेना , वरीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार
सामंत, कोषाध्यक्ष अजय कुमार जेना, कार्यसमिति सदस्य शैलेंद्र प्रसाद लेंका आदि समारोह में उपस्थित होकर बच्चों की उज्जवल भविष्य की अग्रिम बधाई दी साथ ही बच्चों के बीच केक काटा गया।