कोल्हान के लिए गौरव की बात सोना देवी विवि को राज्यपाल रमेश बैस ने दी मान्यता
राज्यपाल रमेश बैस ने महाराष्ट्र विदा होने से पहले कोल्हान को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है
दो निजी विश्वविद्यालयो से संबंधित विधेयकों को मंजूरी दे दी उन्होंने सोना देवी विवि विधेयक २०२२ और बाबू दिनेश सिंह विवी विधेयक २०२२ को मंजूरी दी है यह दोनों विधेयक शीतकालीन सत्र में पारित होकर स्वीकृति के लिए राजभवन भेजे गए थे ।
सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला में और बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय गढ़वा में खुलेगा । पिछले दिनों विधानसभा के शीतकालीन सत्र में निजी विश्वविद्यालयों के विधेयकों को सदन पटल पर रखे जाने के दौरान उनके संचालन गड़बड़ियों पर विधायकों ने प्रश्न उठाया था हालांकि प्रस्तावित विश्वविद्यालय के प्रबंधन द्वारा सभी त्रुटियों को दूर कर सरकार को अवगत कराया गया था अंततः राज्यपाल ने विश्वविद्यालय को मंजूरी दी जिससे कोल्हान में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार होने की संभावना है
कमजोर वर्ग आरक्षण बढ़ाने संबंधी विधेयक पर विधि राय
राजपाल रमेश बैस ने झारखंड पदों एवं सेवाओं की नीतियों में आरक्षण विधेयक 2022 एवं झारखंड स्थानीय व्यक्तियों की परिभाषा और परिणामी सामाजिक संस्कृति और अन्य लाभों को ऐसे स्थानीय व्यक्तियों तक विस्तारित करने के लिए विधेयक 2022 पर विधिक राय मांगी हैं ।
इस विधेयक पर कार्रवाई में वक्त लगेगा । राज सरकार ने इस विधेयक को विधानसभा से पारित कराकर इसे संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए राज्यपाल के माध्यम केंद्र सरकार को रोकने का आग्रह किया है