कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज एथलीट मीट 1 एवं 2 मार्च को
कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय एथलीट मीट(महिला /पुरुष) चैंपियनशिप का आयोजन 1एवं 2 मार्च को किया जाएगा। यह आयोजन घाटशिला महाविद्यालय, घाटशिला की मेजवानी में घाटशिला के माउभंडार स्थित स्पोर्ट्स क्लब में किया जाएगा। इसको लेकर प्राचार्य डॉ आर के चौधरी की अध्यक्षता में महाविद्यालय खेल परिषद की बैठक हुई। बैठक में इस बृहद आयोजन को लेकर एक आयोजन समिति का गठन किया गया। इसमें कोल्हान विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डा एस सी दास को संरक्षक तथा कॉलेज के प्राचार्य डा आर के चौधरी को अध्यक्ष बनाए गए। डा नरेश कुमार को संयोजक एवं खेल पदाधिकारी प्रो इंदल पासवान को आयोजन सचिव बनाया गया।आयोजन समिति में विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी डा एम एन सिंह,डॉ0 पी के गुप्ता, डॉ0 एस के सिंह, डॉ0 दिलचंद राम, डॉ एस पी सिंह, प्रो0 एम प्रामाणिक, डॉ0 एस चंन्द्रा, प्रो0 सोमा सिंह, प्रो0 विकाश मुंडा, प्रधान सहायक मनिंद्र मार्डी एवं लेखापाल चंदना मुखर्जी को सदस्य बनाया गया।
प्रचार्य डा आर के चौधरी ने घाटशिला महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, विद्यार्थियों, एन सी सी और एन एस एस वॉलंटियर्स से सक्रिय सहयोग की अपील की है ताकि इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके।