घाटशिला महाविद्यालय में झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी का स्टडी सेंटर शीघ्र खुलेगा। इसको लेकर प्राचार्य डा आर के चौधरी ने झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय, रांची के कोर्डिनेटर डा प्रेम सागर केशरी एवं विकास मौर्य से एलबीएसएम कालेज , जमशेदपुर में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मिलकर विस्तृत प्रस्ताव उन्हें सौंपा। इस पर डा केशरी ने प्राचार्य डॉ चौधरी को आश्वस्त किया कि आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर अगले माह तक घाटशिला महाविद्यालय में अध्ययन केंद्र स्थापित करवा दिया जाएगा। इस अवसर पर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गंगाधर पंडा, विश्वविद्यालय के
सीसीडीसी डा मनोज महापात्र,पोटका के विधायक संजीव सरदार, एलबीएसएम के प्राचार्य डा ए के झा, टाकू अध्यक्ष डा राजेंद्र भारती, घाटशिला महाविद्यालय के वरिष्ट शिक्षक डा पी के गुप्ता, डा नरेश कुमार, डा एस के सिंह, प्रो इंदल पासवान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
घाटशिला महाविद्यालय में झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी का स्टडी सेंटर खुले, इसको लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की बैठक में प्रस्ताव दिया गया था, जिसे विश्वविद्यालय की 37 वीं एकेडमिक काउंसिल की बैठक जो 26 नवंबर को हुई थी, उसमें स्वीकृति मिल चुकी है। प्राचार्य डा आर के चौधरी ने बताया कि घाटशिला महाविद्यालय कोल्हान विश्वविद्यालय का एक मात्र ऐसा अंगीभूत महाविद्यालय है, जिसे नैक द्वारा ए ग्रेडिंग प्राप्त
है। यहां लगभग 14 हजार छात्र -छात्राएं पढ़ते हैं। इस महाविद्यालय के 45 किलोमीटर के आसपास कोई भी अंगीभूत महाविद्यालय नहीं है। प्राचार्य डा चौधरी ने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के इस महाविद्यालय में ओपन यूनिवर्सिटी का केंद्र खुलने से कई विषयों में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ होगा। इनमें कई रोजगार परक कोर्स भी चलाए जाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्र तथा रोजगार से जुड़े लोगों को घर बैठे उच्च शिक्षा के साथ रोजगार परक शिक्षा प्राप्त करना आसान हो जाएगा।