जमशेदपुर:- इस साल महाशिवरात्रि के अवसर पर बनारस के गंगा आरती के तर्ज पर जमशेदपुर के स्वर्णरेखा तट पर मां टुसू और स्वर्णरेखा आरती का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी राज्य के आपदा प्रबंधन सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी. बुधवार को वे यहां पत्रकार वार्ता के दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए कहा कि महाशिवरात्रि के मौके पर सुबह नागा साधुओं का शाही स्नान होगा. दिन में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक होगा उसके बाद शाम को गंगा आरती के तर्ज पर टुसू और मां स्वर्णरेखा आरती का आयोजन किया जाएगा. उसके बाद रात में भोजपुरी के प्रख्यात
लोक गायक भरत सिंह भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे. उन्होंने बताया कि स्वर्णरेखा नदी को पर्यावरण से मुक्त करने को लेकर यह कदम उठाया जा रहा है. साथ ही स्वर्णरेखा नदी के तट पर मीथेन गैस के प्रवाह से हो रहे लोगों की परेशानियों को दूर करने हेतु युद्ध स्तर पर तैयारियां किए जाने की बात उन्होंने कही है. उन्होंने बताया कि उक्त स्थल को पार्क के रूप में विकसित करने का आदेश दे दिया गया है. अगले तीन-चार दिनों में मीथेन गैस की समस्या से
क्षेत्र के लोगों को निदान दिला दिया जाएगा. वहीं उन्होंने शहर के कचरा निष्पादन को लेकर सरकार और जिला प्रशासन को गंभीर बताया. उन्होंने कहा कि जल्द ही खैरबनी प्लांट को चालू कराया जाएगा. उसे चालू होने में जो व्यवधान हैं उसे दूर करने का निर्देश दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील भी कचरा प्लांट को लेकर गंभीर है. इस दिशा में हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय खां सहित अन्य मौजूद रहे.