समाज को उत्थान की ओर लेकर जाना व सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देना प्राथमिकता :मुकेश मित्तल
पूर्वी सिंहभूम मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुकेश मित्तल ने प्रेस वार्ता शाम साढ़े चार बजे अग्रसेन भवन में रखी गयी थी जहाँ हर क्षेत्र से बड़े और युवा आये थे। नारी शक्ति भी प्रेस वार्ता में मौजूद थी । श्री मित्तल ने बताया कि उनका इस चुनाव में जीतकर आने का सिर्फ एक ही उद्देश्य है और वह है समाज को उत्थान की ओर लेकर जाना । मित्तल जी ने यह भी कहा कि वे हमेशा समाज की तरफ समर्पित रहे हैं और उनका उद्देश्य सिर्फ एवं सिर्फ काम करना है। जीतकर आने के बाद श्री मित्तल की प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि
1. पूर्वी सिंहभूम मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों का आजीवन सदस्यता शुल्क, जो पांच हजार रुपये है उसे प्रांतीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर बात करके सदस्यता बढ़ाने के लिए उपाय किया जायेगा जिससे समाज का हर व्यक्ति भी मारवाड़ी समेल्लन से जुड़ सके ।
2. वे समाज को एक आधुनिक व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं से परिपूर्ण भवन समर्पित करेंगे जिससे की सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा एवं सम्मेलन के सदस्यों को अपने घर के विवाह सहित भिन्न भिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में काफी मदद मिलेगी।
3. राजस्थान विद्या मंदिर स्कूल को फिर से समाज के द्वारा संचालित हो और समाज के बच्चे उसमे पढ़े और समाज का नाम रोशन करे ।
4. समाज के पिछड़े हुए साथी जिन्हे अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्टिफिकेट बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वे सरकार से मिलकर इस कार्य को करवाने में उनकी मदद करेंगे।
5. टीम वर्क पर विश्वास करते हुए एक अच्छी टीम बनाकर जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करते हुए समाज को नयी दिशा – दशा देते हुए समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करेंगे और समाज में एक नई चेतना, बोध और समझ का संचार करेंगें ।
मित्तल का कहना था कि जो भी सकारात्मक सुझाव समाज के सदस्यों के द्वारा आएगा, वें पूरा प्रयास करेंगे उस काम को पूरा करने का, चाहे वो स्कूल कॉलेज खुलवाना है, युवाओं को व्यापार में मदद करना आदि । समाज के सभी सदस्यों ने श्री मित्तल द्वारा दिए गए वचनो का ह्रदय से स्वागत किया साथ ही पूर्ण सहयोग का वादा दिया एवं बड़ों ने उन्हें विजय होने का आशीर्वाद दिया । सारे सदस्यों ने एक स्वर में कहाँ कि श्री मित्तल बहुत ही मिलनसार और एक सरल स्वाभाव एवं साफ़ छवि वाले व्यक्ति हैं जिनमे की काम करने की भरपूर ऊर्जा है। श्री मित्तल के पक्ष में सदस्यों ने कहा कि आज समाज को श्री मित्तल जैसा ही एक कर्मठ व्यक्ति की ज़रुरत है।
मुकेश मित्तल जी द्वारा किये गए कार्यों की एक सूची यह भी
1. चैम्बर उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए प्रशासन द्वारा सैरात दुकानों का मनमाने रूप में बढ़ाये गए किराये के फैसले का कड़ा विरोध।
2. श्री मित्तल द्वारा पिंक टॉयलेट अभियान का शुभारम्भ।
3. जुगसलाई ओवर ब्रिज का कार्य २४ घंटे के अंदर प्रारम्भ करवाया।
4. चैम्बर उपाध्यक्ष रहते हुए प्लास्टिक को लेकर किये जाने वाली छापेमारी पर उठाये सवाल।
5. साकची व्यापारी के घर पर हुई चोरी के मामले को गंभीरतापूर्वक लेना एवं उसपर अविलम्ब कार्यवाही करवाना।
6. श्री मित्तल ने धोबो पुल एवं एप्रोच रोड पर हो रहे दुर्घटनाओं के ऊपर सवाल उठाया एवं प्रशाशन और जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर उसपर कार्यवाही करने का आग्रह किया।
7. कीनन स्टेडियम में दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के लिए तैयार करने को लेकर अलग अलग मंच पर इस मुद्दे को उठाना।
8. समाज के हर दुःख में समाज के लोगों के साथ खड़े रहना और मदद करना।
संवाददाता सम्मेलन में रहे ये लोग उपस्थित
श्री मुकेश मित्तल के प्रेस सम्बोधन में उनके समर्थन में श्री विवेक चौधरी(CA), श्री नरेश सिंघानिया, श्री बिनोद खेमका (मानगो शाखा अध्यक्ष), श्री पवन सिंघानिया, श्री महाबीर प्रसाद मावंडिया, श्री दिलीप गोयल , श्री राजेश रींगसिया , श्री सीताराम देबुका , श्री सुरेश देबुका , श्री श्रवण देबुका , श्रीमती मंजू खंडेलवाल, श्री सुभाष चंद्र शाह, श्री शम्भू खन्ना, श्री लाला जोशी, श्री महेश कुमार चौधरी , श्री शंकर मित्तल , श्री संजय कुमार अग्रवाल (घाटशिला शाखा अध्यक्ष) , श्री शंकर लाल मित्तल , श्री राजेश शर्मा, श्री मामराज अग्रवाल, श्री शंकर लाल अग्रवाल , श्री बिश्वनाथ अग्रवाल (बिस्टुपुर शाखा अध्यक्ष), श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल, श्री बबलू अग्रवाल ,श्री शम्भू प्रसाद मित्तल, श्री सीताराम मित्तल , श्री निर्मल कुमार मित्तल ,श्री दिलीप मित्तल , श्री सुशिल मित्तल , श्री सुरेश अग्रवाल, श्री अमित सरायवाला , श्री राजेश चौधरी, श्री राजेश अग्रवाल, श्री संतोष कुमार अग्रवाल , श्री दिलीप अग्रवाल , श्री बिनोद खन्ना , श्री राजेश संघी, श्री हर्ष बाकरेवाल, श्री राजेश अग्रवाल, श्री कमल अग्रवाल, श्री मनोज खेमका, श्री अंशुल रींगसिया, श्री सांवरमल शर्मा, श्रीमती रेखा अग्रवाल, श्रीमती रीना गोयल , श्रीमती निशा सिंघल, श्री दीपक अग्रवाल, श्री अमित खंडेलवाल, श्री विवेक पुरोहित, श्री कमल किशोर अग्रवाल, श्री विनीत चौधरी, श्री अमित अग्रवाल, श्री मुकुंद केडिया (CA), श्री विनीत मित्तल (CA) (कदमा शाखा सचिव), श्री सिद्धार्थ खण्डेलवाल (CA ),श्री अंकित अग्रवाल (CA), श्री मोहित शाह, श्री आशीष खन्ना, श्री पूरणमल अग्रवाल। आदि उपस्थित थे ।