जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना पुलिस ने कांड संख्या 93/ 22 मामले के तीन फरार आरोपियों अजीत गुप्ता, पवन मंडल और आयुष दास को उड़ीसा के जाजपुर जिले के औरंगबाद से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर अजीत गुप्ता के घर से घटना में प्रयुक्त
पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि वादी भोला पांडे पर फायरिंग मामले में तीनों की तलाश थी. तीनों घटना को अंजाम देकर उड़ीसा भाग गए थे. विदित हो कि बीते 18 दिसंबर को बर्मामाइंस रेलवे सेंटिंग यार्ड
में भोला पांडे पर फायरिंग की घटना हुई थी. रेलवे में ठेका को लेकर भोला पांडे का मनोज दास के साथ विवाद चल रहा था. सिटी एसपी ने बताया कि मनोज के कहने पर ही तीनों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. वैसे तीनों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.