उत्तराखंड में हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और भाजपा नेता की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई, इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि भाजपा नेता अमरदीप को आरोपियों ने जगजीतपुर में स्थित घर में घुसकर उन्हे गोलियों से भून डाला.
इस घटना के बाद से इलाके मे हड़कंप मचा हुआ है. अमरदीप को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में अभी तक दो आरोपियों को पकड़ा है. यह दोनों आरोपी मुजफ्फरनगर के बताए जा रहे हैं और इनसे पूछताछ जारी है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये मामला लेनदेन का दिखाई दे रहा है. पकड़े गए आरोपियों से पूरी पूछताछ के बाद ही हत्या के सही कारण सामने आएंगे. वहीं बताया जा रहा है कि अमरदीप चौधरी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र संघ से की थी, लेकिन उनके खिलाफ कनखल थाने में कई मुकदमे दर्ज हो चुके थे और उन पर बीते दिनों गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई थी.