Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन चुनाव,मुकेश मित्तल ने पूर्वी सिंहभूम में धुंआधार प्रचार किया समाज का मिल रहा है जबरदस्त समर्थन
    Breaking News Headlines जमशेदपुर झारखंड राजनीति

    पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन चुनाव,मुकेश मित्तल ने पूर्वी सिंहभूम में धुंआधार प्रचार किया समाज का मिल रहा है जबरदस्त समर्थन

    Devanand SinghBy Devanand SinghFebruary 5, 2023No Comments9 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन चुनाव,मुकेश मित्तल ने पूर्वी सिंहभूम में धुंआधार प्रचार किया समाज का मिल रहा है जबरदस्त समर्थन

    आगामी 7 फ़रवरी को होने वाले पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मलेन के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए श्री मुकेश मित्तल जी ने से अपने चुनावी सफर का शंखनाद ग्रामीण क्षेत्रों में बसे हुए सदस्यों से मुलाकात करके किया। श्री मित्तल जी ने अपने चुनावी दौरे की शुरुवात चाकुलिया, घाटशिला एवं बेहरगोरा स्थित सदस्यों से मिलकर की । उन्होंने इन क्षेत्रों में स्थित सभी महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों एवं सारे सदस्यों से अपने समर्थन में आशीर्वाद देने की विनती की। सभी समाज बंधुओं ने एक स्वर में मुकेश मित्तल को विजयी भव: का वरदान दिया।

     

    श्री मित्तल जी ने जिला के अंतर्गत आने वाले इन क्षेत्रों का दौरा किया एवं सभी समाज बंधुओं से उनकी परेशानियों को जाना एवं उन्हें हर प्रकार से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने समाज के हर वर्ग के सदस्यों – वरिष्ठ एवं युवा, से तालमेल बैठाते हुए उनकी समाज से अपेक्षाएं जानने की कोशिश की एवं उसमे उनका क्या योगदान एवं रोल रहेगा, उसपर भी चर्चा की तथा उन्हें आश्वस्त किया कि अगर वे इस पद पर आते हैं तो वे इन् समस्याओं के निराकरण पर पूर्ण रूप से काम करेंगे एवं सदस्यों की हर परेशानी को अपनी पहली प्राथमिकता देंगे। समाज बंधू गण उनके आश्वासन से पूर्ण रूप से संतुष्ट थे एवं उनके समाज के प्रति कर्मठ मनोरथ से काफी खुश नज़र आये एवं खुलकर श्री मित्तल जी का समर्थन देने पर हामी भरी।

     

    ग्रामीण क्षेत्रों में अपने चुनावी शंखनाद के बाद श्री मित्तल जी दूसरे दिन अपना दौरा साकची के तरफ मोड़ा। वे अपने सभी समर्थकों के संग साकची बाजार गए एवं सभी सदस्यों के प्रतिष्ठान में मिलने गए । उनसे चुनाव में अपने समर्थन में विजय का आशीर्वाद माँगा । सारे सदस्य उनके इस विनम्र स्वाभाव की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं उन्होंने इस बात की भी प्रशंसा की कि उन्होंने हर सदस्य को महत्वपूर्ण समझा एवं हर सदस्य की ज़रूरतों एवं परेशानियों को जानने की कोशिश की। सभी सदस्यों ने उनके द्वारा व्यापारियों के हित में किये गए कार्यों को भी महत्व दिया, फिर वह चाहे सैरात दुकानों का मनमाने रूप में बढ़ाये गए किराये का विरोध हो या फिर जमशेदपुर में बढ़ रहे व्यापारियों के घर एवं प्रतिष्ठानों में हो रहे चोरियों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही में मदद करने एवं ज़रुरत पड़ने पर आंदोलन पर भी उतरने की भी तारीफ़ की। सारे सदस्य गण ने एकमत होकर यह भी माना की वे सही मायनों में अध्यक्ष पद के सही दावेदार हैं क्यूंकि वे एक कर्मठ एवं निस्वार्थ प्रत्याशी हैं जो की सिर्फ समाज हित को प्राथमिकता देता है एवं समाज का कल्याण ही उनका सर्वप्रथम दायित्व है। श्री मित्तल को इस बात से भी समर्थन मिल रहा है कि वे ना सिर्फ वरिष्ठ बल्कि युवाओं में भी काफी प्रचलित हैं। साकची बाजार के ही एक युवा व्यापारी श्री मोहित शाह जी ने बताया कि किस तरह कोविद के दौरान एक अप्रिय घटना घटित हुई और आधी रात को कैसे श्री मित्तल जी ने बिना हिचकिचाहट उन्हें ऑक्सीजन सिलिंडर एवं पूर्ण रूप से अतिरिक्त मेडिकल सहायता उपलब्ध करवाई। इसी प्रकार और भी सदस्यों ने श्री मित्तल जी के कर्मठ एवं सरल स्वाभाव को उनकी विशेषता माना एवं उन्हें ही इस बार अध्यक्ष के रूप में देखने का मन बनाया है।

    अगले दिन श्री मुकेश मित्तल ने सात मंदिर में बाबा श्याम की पूजा अर्चना करने के पश्चात अपने समर्थकों संग जुगसलाई में प्रचार अभियान की शुरुआत की। समाज बंधुओं ने ये भी बताया कि जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज का मामला जो वर्षों पुराना लंबित था, मुकेश मित्तल जी के प्रयास से ही माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी को पूरे मामले की जानकारी दी गई। तत्पश्चात आज जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज जुगसलाई की जनता को समर्पित है। जुगसलाई मारवाड़ी समाज मुकेश मित्तल को आशा भरी नज़रों से देखते हुए भारी मतों से विजयी होने का आशीर्वाद दिया।

    श्री मुकेश मित्तल ने बिस्टुपुर राम मंदिर स्थित तिरुपति बालाजी की पूजा अर्चना करने के पश्चात अपने समर्थकों संग बिस्टुपुर में प्रचार अभियान की शुरुआत की। समाज के लोगों ने मुकेश मित्तल को लॉ एंड आर्डर पर बराबर आवाज़ उठाने के लिए साधुवाद दिया। मुकेश मित्तल जी सुलभ एवं आधी रात को भी लोगों के लिए उपलब्ध रहते हैं और निडरतापूर्वक जनता की आवाज़ उठाते रहते हैं।

    अगले दिन श्री मुकेश मित्तल अपने समर्थकों संग भालूबासा एवं टेल्को का तूफानी दौरा कर प्रचार-प्रसार किया। समाज बंधुओं ने याद दिलाया कि मुकेश मित्तल ने कोरोना काल में निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते हुए अस्पतालों में बेड दिलवाया एवम रेमेडीसीवीर इंजेक्शन की व्यवस्था करवाई थी। यहाँ तक कि जब कोरोना वैक्सीनशन के लिये पूरे देश में हाहाकार मचा था, तब स्वास्थ मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी एवं जिला प्रशासन के माध्यम से समाज के लोगों के लिए 1000 डोज़ की चैंबर भवन में व्यवस्था करवाई थी। बड़ी बेबाकी और ईमानदारीपूर्वक सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिए मुकेश मित्तल की प्रशंसा की। समाज बंधुओं ने यह बताते हुए कि बगैर किसी राजनैतिक उद्देश्य एवं निजी लाभ के मुकेश मित्तल समाज में उपलब्ध रहते हैं, भारी मतों से विजयी होने का आशीर्वाद दिया।

    श्री मुकेश मित्तल ने गोलमुरी चौक स्थित बजरंगबली की पूजा अर्चना करने के पश्चात अपने समर्थकों संग गोलमुरी में प्रचार अभियान की शुरुआत की। समाज के लोगों ने मुकेश मित्तल को कीनन स्टेडियम में दोबारा अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट मैच चालू करवाने के लिये आवाज़ उठाने पर बधाई दी एवं लॉ एंड आर्डर पर बराबर मुखर होकर बोलने के लिए साधुवाद दिया। सैरात दुकान के भाड़े वृद्धि मामले में दुकानदार भाई परेशान थे कि आखिर वे करें तो क्या करें। हाई कोर्ट जाएँ, जिला दण्डाधिकारी के यहाँ जाएँ या बढ़ा हुआ भाड़ा जमा कर दें? मुकेश मित्तल ने समझदारी एवं विवेकपूर्ण ढंग से कार्य करते हुए जिलादण्डाधिकारी के कार्यालय से स्टे दिलाते हुए गोलमुरी के दुकानदार भाइयों को राहत पहुँचाया, जिसके लिए मुकेश मित्तल जी के प्रति आभार प्रकट किया। मुकेश मित्तल पूरे गोलमुरी बाज़ार में घूम-घूम कर बड़े बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद लेते रहे। सभी लोगों ने एक स्वर में मुकेश मित्तल को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया।

    श्री मुकेश मित्तल ने कागलनगर स्थित राम मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात अपने समर्थकों संग सोनारी में प्रचार अभियान की शुरुआत की। समाज के लोगों ने मुकेश मित्तल को महिलाओं के लिए जमशेदपुर के विभिन्न बाज़ारों में पिंक टॉयलेट बनाने के लिये आवाज़ उठाने पर बधाई दी। पिंक टॉयलेट एक ऐसा टॉयलेट है जिसे केवल महिलाएँ ही इस्तेमाल करेंगीं और जहाँ शौच के साथ-साथ एक माँ को अपने बच्चे को स्तनपान कराने की जगह और सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की भी व्यवस्था होगी। पिंक टॉयलेट के कॉन्सेप्ट को माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी ने सरहाते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले की प्रशासनिक बैठक में जिलादण्डाधिकारी को इस विषय में ठोस कार्यवाही करने के लिए कहा। मुकेश मित्तल और उनकी पूरी टीम सोनारी में घूम-घूम कर मतदाताओं से मिल रहे थे और लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा था।

    श्री मित्तल जी ने अपने चुनावी अभियान का अगला पड़ाव अपने घरेलु क्षेत्र कदमा में रखने का मन बनाया उनकी इस मंशा को जानकार कदमा के सदस्यों ने कदमा स्थित सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर में उनका स्वागत किया एवं सारे सदस्यों ने एकमत होकर श्री मित्तल के समर्थन में वोट करने की अपनी अग्रिम सहमति जताई। सभी सदस्यों ने श्री मित्तल की जमकर तारीफ़ की तथा बताया की कैसे समय समय पर श्री मित्तल ने व्यापारियों की यथा संभव सहायता की फिर वह चाहे सैरात दुकान भाड़ा पर स्टे हो या कोविद में की गयी मदद हो, श्री मित्तल जी द्वारा की गयी सारी उपलब्धियों को भी गिनाया। श्री मित्तल जी ने कदमा स्थित सदस्यों से बातें की तथा उनके द्वारा दिए गए स्नेह एवं समर्थन को सहर्ष स्वीकार किया एवं सारे सदस्यों को बहुत बहुत धन्यवाद भी दिया। उन्होंने सदस्यों को सम्बोदित करते हुए कहा कि वे उनके पूर्ण समर्थन की अपेक्षा रखते हैं एवं जिस तरह वे कदमा के बेटे हैं एवं यहाँ बैठे सारे सदस्य उनके बंधू बांधव ही ही हैं और साथ ही उन्होंने कहा की वे अकेले कुछ नहीं कर सकते हैं बिना सदस्यों के सहयोग के अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता है इसलिए सारे सदस्यों का सहयोग अति महत्त्वपूर्ण है, साथ ही उन्होंने मारवाड़ी मंदिर के जीर्णोद्धार की भी बात की। सारे सदस्य उनके विचारों से बहुत ही खुश हुए एवं एक नयी ऊर्जा का भी संचार हुई।

    आदित्यपुर में सारे सदस्यों ने एक सुर में श्री मित्तल के विजय की कामना की एवं अपना पूर्ण समर्थन श्री मित्तल के पक्ष में देने को सहमति जताई। मुकेश मित्तल ने मारवाड़ी समाज के अभिभवकों का पैर छू आशीर्वाद लिया एवं समर्थन माँगा। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सभी समाज बंधुओं ने एक स्वर में मुकेश मित्तल को विजयी भव: का वरदान दिया। लोगों ने उम्मीद जताई कि मुकेश मित्तल जी आगे भी जनहित में इसी प्रकार कार्य करते रहेंगें, भारी मतों से विजयश्री होने की कामना की एवं आशीर्वाद दिया। श्री सुभाष शाह, शम्भू खन्ना, CA विवेक चौधरी, बबलू अग्रवाल, श्री अंकुश जवानपुरिया, CA विनीत मित्तल, श्री विमल अग्रवाल, श्री मोहित शाह, CA सिद्धार्थ खण्डेलवाल, श्री अमित अग्रवाल, श्री लाला मूनका, श्री नटवर मोदी, श्री रतन सहरिया, श्री कमल सिंघल, श्री विवेक गर्ग, श्री आशीष खन्ना, , श्री अंकित देबुका, श्री विनीत चौधरी, श्री अमित अग्रवाल, श्री विनीत चौधरी, श्री सुरेश जी देबुका, श्री राजेश नागेलिया, CA गोविंद अग्रवाल, श्री महेश संघी, श्री बिश्वनाथ नरेडी, श्री सुशील अग्रवाल, श्री राजेश रिंगसिया, श्री सुशील मित्तल, श्री अमित अग्रवाल, श्री अमित अग्रवाल (सोनू), श्री ललित गड़वाल एवं श्री प्रवीण देबुका, सोनारी शाखा के अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर जी, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष श्री शंकर लाल मित्तल ( जुगसलाई), श्री बलराम प्रसाद, श्री सुरेश गुप्ता, श्री आनंद अग्रवाल, श्री कमल सिंघल, श्री आशीष खन्ना, श्री गौरव जवानपुरिया, श्री शंकर लाल जी मित्तल (जुगसलाई), श्री राजकुमार बरवालिया, श्री महेश ख़िरवाल, श्री मुकेश मित्तल (जुगसलाई), श्री प्रवीण देबुका, श्री विमल अग्रवाल, श्री अमित सरायवाला, श्री ललित गड़वाल, श्री दीपक बिदसरिया, श्री संजय शर्मा, श्री प्रतीक अग्रवाल, महेश खंडेलवाल, श्री संजय ख़िरवाल, गिरधारी लाल शर्मा, श्री पंकज छाछरिया, श्री मालीराम अग्रवाल, श्री हजारीमल पलसानिया, श्री कमल सिंघल, CA अंकित अग्रवाल, श्री विक्की अग्रवाल, गोलमुरी शाखा के अध्यक्ष श्री कमल किशोर लड्ढा, गोलमुरी शाखा के कोषाध्यक्ष श्री दीपक अग्रवाल, श्री शंकर अग्रवाल, श्री कमल अग्रवाल, श्री बंटी अग्रवाल, श्री बिमल बजाज, श्री अमिश अग्रवाल, श्री हेमंत पलसानिया, श्री कमल गुप्ता, श्री विक्की अग्रवाल, श्री मनोज खत्री, श्री महेश लड्ढा आदि प्रचार प्रसार में साथ में थे।

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleसंवैधानिक अधिकारों से वंचित कुम्हार समाज को संगठित होना आवश्यक :सहिस
    Next Article चलती टीवीएस हेवी ड्यूटी टू व्हीलर अचानक लगी आग

    Related Posts

    राजकीय श्रावणी मेला को लेकर दुमका डीसी ने की आवश्यक बैठक

    May 13, 2025

    शारीरिक जांच परीक्षा को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए टिप्स

    May 13, 2025

    कोडरमा के जयनगर रोड में सड़क दुर्घटना में युवक हुआ घायल, ईलाज के क्रम में युवक की हुई मृत्यु

    May 13, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    राजकीय श्रावणी मेला को लेकर दुमका डीसी ने की आवश्यक बैठक

    शारीरिक जांच परीक्षा को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए टिप्स

    कोडरमा के जयनगर रोड में सड़क दुर्घटना में युवक हुआ घायल, ईलाज के क्रम में युवक की हुई मृत्यु

    सीज फायर की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने की…..,हमारे देश को लेकर कैसे निर्णय लेते है:दीपिका पांडेय सिंह

    जामताड़ा एसपी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित, दिए गए आवश्यक निर्देश

    गरीबों का बैकलॉग राशन भी कालाबाजारी की भेंट चढ़ा

    पूर्वी टुंडी के दलदली में त्रिदिवसीय हनुमत महायज्ञ, कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

    समाहरणालय मे आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुँचे फरियादीयों से मिले उपायुक्त

    तिरिंग मे छऊ नृत्य 18 मई को, डांस प्रतियोगिता 19 को

    किराए पर रहने वाली महिला ने कालिका राय हत्याकांड का बड़ा राज खोला

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.