समाज और सामाजिकता की जीत होगी….पवन
जमशेदपुर,5 फरवरी, पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाडी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के आसन्न चुनाव में प्रत्याशी सह समाज के जमीन से जुड़े पवन अग्रवाल ने अंतिम समय मे जनसंपर्क अभियान को काफी तेज कर दिया। इसी क्रम में चाकुलिया, आदित्यपुर,भालूबासा,सीतारामडेरा, भूयादिह इत्यादि छेत्रो में घर घर जा कर समाज के लोगो से समर्थन देने का आग्रह किया। पवन ने लोगो से आग्रह किया कि काम करने वालाऔर समय मे काम आने वाले को ही अपना आशीर्वाद प्रदान करे। जो ब्यक्ति समाज की सेवा किया हो,समाज के बीच रहता हो,जो आसानी से लोगो के बीच उपलब्ध हो,जो आपका फोन रिसीव करता हो,जो लंबे समय से समाज का काम आया हो वैसा अध्यक्ष समाज का होना चहिये। पवन ने कहा हमारा समाज काफी जागरूक है हर ब्यक्ति की चाल,चरित्र और चेहरा अच्छी तरह जानती है। समाज के लोग मत देने के पहले इस सभी पहलुओ पर चिंतन करेगी। बड़े बड़े वादे करने वाले लोगो का समाज मे क्या योगदान है यह लोग अच्छी तरह जानते है। जनसंपर्क के दौरान पवन ने टाटानगर गौशाला,सेवा सदन,श्याम रथ,श्याम कोठी जैसे अनगिनत कार्यो की चर्चा समाज के सामने किया। हमे झूठा प्रचार में नही कार्यो पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। कुछ लोग पैसे के बल पर चुनाव जीतने की मंशा पाले हुए है ऐसे लोगो को मालूम होना चाहिए कि हमारा समाज देने वाला,सेवा करने वाला समाज है। हमारी संस्कृति हमारी धरोहर है। समाज के लोगो ने अपना मन बना लिया है कि काम आने वाले और काम करने वाले पवन को ही अपना आर्शीवाद प्रदान करेगी। इस चुनाव में भी सात फरवरी को समाज बांधवो द्वारा अपने मत के माध्यम से जमीन से जुड़कर काम करने वाले ब्यक्ति को अपना मत प्रदान करेंगी। इस चुनाव में भी धनबल की हार होगी। चुनाव में हर हाल में समाज की जीत होगी।
जनसम्पर्क अभियान में मुरारी लाल अग्रवाल,संजय शर्मा,राजू खंडेलवाल, बिमल अग्रवाल, प्रमोद जालूका,अरूण अग्रवाल मुख्य रूप से शामिल हुए।