आज दिनांक 02/02/2023 को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय में निर्माण हो रहे प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट का कार्य का निरीक्षण करने जिला समन्वयक श्री अनुज कुमार मंडल एबं तकनीकी पदाधिकारी आये एबं कार्य का मापी तथा गुणबत्ता का बारी बारी से जाँच किये। जांचोपरांत कार्य पर संतोष जाहिर किये। साथ ही निर्देश दिये कि सभी ग्राम के जल साहिया को सूचित कर दिया जाय कि अपने अपने ग्राम में बांस के बॉटम से चौकर ढांचा का निर्माण कर ग्रामीणों से ग्राम का अपशिष्ट पोलेथिन एबं प्लास्टिक को एकत्रित कर रखवाएँगे। ताकि पंचायत में एकत्रित कर उसे गाड़ी से प्रखंड लाया जाएगा। जहां से विभाग के निर्देश में रीसाइक्लिंग के लिए भेजा जाएगा एबं उससे प्राप्त आय को पंचायत के विकास में लगाया जाएगा। जांच के समय प्रखंड समन्वयक मो0 रफिक हुसैन एबं मिस्त्री व मजदूर गण मौजूद रहे।