जमशेदपुर -: मोदी सरकार के आम बजट में गरीबों किसानों और बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं मिला है। यह बजट आम लोगों के लिए बुरे दिन लाने वाले हैं। शहर के जाने-माने अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उक्त बातें कहे हैं। उन्होंने कहा कि बजट में जो भी कुछ लोकलुभावन घोषणा की गई है वह कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर की गई है। केंद्र सरकार के बजट में किसानों के लिए कोई
प्रावधान नहीं है, गरीबी मिटाने पर कोई घोषणा नहीं की गई है। देश के करोड़ों नौजवानों को नौकरी रोजगार कैसे मिलेगी इस दिशा में कोई घोषणा नहीं की गई है। देश के छोटे व्यापारियों छोटे उद्योगों के लिए कोई पहल नहीं हुई है। इस बजट को जुमला कहा जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी
सरकार हर मोर्चे पर विफल है इसी कारण केंद्र सरकार की आम बजट में आम लोगों की अनदेखी की गई है। केंद्र सरकार के आम बजट से आम जनता में निराशा है महंगाई पर लगाम लगाने का कोई भी दिशा नहीं चुना गया है नीचे तबके के लोग महंगाई से परेशान है ऐसी जनविरोधी सरकार को जनता आगामी लोकसभा चुनाव में उखाड़ देगी।