झारखण्ड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आनंद बिहारी दुबे से मिला
जमशेदपुर : झारखण्ड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया संघ का एक प्रतिनिधिमंडल तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे से मिलकर अपने मांगों के समर्थन में मिला । जिसमें सहिया संघ के आंदोलन तथा अपने हितों के रक्षार्थ सहिया को 18 हजार वेतन, सहिया साथी को 24 हजार, सहिया एवं साथी को राज्य कर्मी का दर्जा देने, सहिया को ईपीएफ एवं पेंशन का लाभ देने, विधान सभा में सहिया नियमावली पारित करने, VHSAND फण्ड 25 हजार करने के प्रस्ताव को रखते हुए आग्रह किया कि जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के माध्यम से माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता तक पहुँचाने तथा द्विपक्षीय वार्ता कराने का पहल करें।
जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने सहिया बहनों के समस्याओं से अवगत होने के पश्चात सहिया बहनों को आश्वासन दिया कि सभी विषयों से माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी से अवगत कराकर एक द्विपक्षीय वार्ता कराने का प्रयास करूंगा।
जिससे आप के मांगों का निराकरण हो सके। जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि सहिया एवं सहिया साथी का समाज के प्रति बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे भी ध्यान रखना है कि समाज को हानि ना उठाना पड़े। मेरे द्वारा जल्द ही माननीय स्वास्थ्य मंत्री तक विषय को रखा जाएगा।
उपरोक्त प्रेस विज्ञप्ति संजय सिंह आजाद के द्वारा जारी कर बताया गया।