पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाडी सम्मेलन के चुनाव में प्रत्याशी सह सामाजिक कार्यकर्ता पवन अग्रवाल ने साकची बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाया
साकची में चला जनसंपर्क..
जमशेदपुर,28 जनवरी, पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाडी सम्मेलन के चुनाव में प्रत्याशी सह सामाजिक कार्यकर्ता पवन अग्रवाल ने आज साकची बाजार में जनसंपर्क अभियान चला कर समाज के लोगो से आशीर्वाद मांगा। पवन ने साकची में पूर्व अध्यक्ष श्री ललित जवानपुरिया, प्रान्त के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश रिंगसिया, पूर्व अध्यक्ष श्री उमेश साह, से मिलकर समाजहित में कार्य करने का मौका देने का निवेदन किया। साकची बाजार में शौचालय,सड़क पानी की गंभीर समश्या का समाधान पवन के प्रयाश से हो पाया था।आज जिसका लाफ़ समाज के लोगो को प्राप्त हो रहा है। पवन अग्रवाल ने कहा हमारा हमेशा से विकास का प्रयाश रहा है,पूरी ऊर्जा के साथ समाज का काम किया है। वादा नही प्रमाण के साथ काम बोलता है। समाज के लोगो से काम के आधार पर अपना आशीर्वाद स्वरूप मतदान देने का आग्रह किया है। समाज के द्वारा यदि सेवा का मौका मिला तो पूरी ऊर्जा के साथ समाज को आगे ले जाने का काम करूंगा। जो हमारे पूर्व के अध्यक्षों ने समाज का काम किया है उसे आगे बढाना है।
इस क्रम में भालूबासा शाखा के अध्यक्ष पंकज चवचारिया,मुरारी अग्रवाल, राधेश्याम मुनका,राजू खण्डेलवाल, सुरेश शर्मा,अंकित देबुका,अरुण अग्रवाल, प्रमोद जलुका,मालीराम अग्रवाल,रंजीत सक्सेरिया,मोनू गोठ वाल कमल लड्ढा, दीपक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, संदीप रिंगसिया, अशोक बैराठी, कैलाश अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, अमिश अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल,श्री मामराज गुप्ता मुख्य रूप से शामिल थे।