निजाम खान
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के अंबा पंचायत अंतर्गत हरनंदपुर गांव के बाबूश्वर सोरेन के पुत्र रंजीत सोरेन को कोबरा सांप ने डस लिया। युवक की उम्र लगभग 9 वर्ष बताई जा रही है।परिजनों ने कहा कि बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी खेलने के क्रम में बच्चे को कोबरा सांप ने डस लिया। बता दें जहां पर बच्चा खेल रहा था वहां एक शौचालय है। शौचालय के सामने एक गड्ढा है। गड्ढा ईट से बंधा हुआ है। बताया जा रहा है कि उसी गड्ढे में कोबरा सांप था, जब बच्चा खेल रहा था तो खेलते- खेलते बच्चे का पैर उसी गड्ढे में फिसला था, तभी कोबरा ने बच्चे को डस लिया ।आपको बता दें घटनास्थल के सामने काफी झाड़ी देखने को मिला। परिजनों ने कहा की आनन-फानन में बच्चे के इलाज कराने के लिए पश्चिम बंगाल के राजनगर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र में लोग झारखंड के स्वास्थ्य व्यवस्था पर विश्वास नहीं करते हैं। पश्चिम बंगाल के आसनसोल, बर्धमान पर आश्रित रहते हैं ।बता दे हरनंदपुर गांव से कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है। वही घटनास्थल से लगभग 2 सौ फुट की दूरी पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। इसके बावजूद भी लोग इलाज कराने के लिए 25-30 किलोमीटर दूरी राजनगर ले गए। इससे भी यह सिद्ध होता है झारखंड में स्वास्थ्य की व्यवस्था लचर कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है। सिर्फ यही नहीं मामला है ,ऐसे अनेकों मामला है। जिसमें लोग झारखंड के स्वास्थ्य व्यवस्था पर विश्वास नहीं करते हैं। पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य व्यवस्था पर निर्भर है ।यहां तक कि अधिकांश लोग गर्भवती महिलाओं को भी यहां के स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज नहीं कराते हैं। बताते चलें कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश लोग गर्भवती महिलाओं को यहां के स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव भी नहीं कराना चाहते हैं।अधिकांश लोग पश्चिम बंगाल में इलाज कराते हैं। बता दे बच्चे की मौत से गांव में मातम पसरा है। वहीं परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल हो गया है।
जानवरों के प्रति लोगों में हो रही है जागरूकता: एक ओर जहां सांप ने बच्चे को डस कर जान ले ली, वहीं दूसरी ओर लोगों में जागरूकता देखने को मिल रही है ।लोगों ने सांप को मारा नही। ग्रामीणों ने कहा सांप को बक्से के अंदर रखा गया है।आपको बता दें हरनंदपुर बाहुल्य आदिवासी गांव है।
फोटो-1: मृत बच्चे का फाइल फोटो।
फोटो:-2: बच्चे की मौत से रोते-बिलखते परिजन।
फोटो-3: बच्चे को डसने वाला कोबरा सांप।
फोटो-4: घटनास्थल को दिखाते परिजन।
फोटो-5: परिजनों के मुताबिक इसी बॉक्स के अंदर में रखा गया है कोबरा सांप को जिन्दा।
फोटो-6: जिसमें कोबरा था वही गड्ढा।