Nizam Khan
*जिले में 8 अगस्त से शुरू होगा गंदगी मुक्त भारत अभियान*
*जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार 08 से 15 अगस्त तक गंदगी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंडों के समस्त ग्राम पंचायतों में चलाया जायेगा अभियान*
इस अभियान के तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मियों द्वारा ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर के समस्त समुदायों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के सकारात्मक पहलुओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस सप्ताह में दैनिक गतिविधियों की निर्धारित रूपरेखा के अनुसार कार्ययोजना को सम्पादित किया जाना है।
*08 अगस्त को ई-रात्रि चौपाल कार्यक्रम*
*09 अगस्त को सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण एवं पृथकीकरण के लिए अभियान चलाया जाएगा।*
*10 अगस्त को ग्राम पंचायतों में श्रमदान किया जाएगा, जिसमें सार्वजनिक परिसरों, भवनों की साफ-सफाई, रंग रोगन किया जायेगा।*
*11 अगस्त को दीवार लेखन, पेंटिंग किया जाएगा। ग्रामों में जन-आन्दोलन का माहौल बनेगा। समस्त ग्रामवासी इस दीवार पेन्टिग अभियान में भाग लेंगे एवं कोविड-19 से बचाव के लिए सावधानियां भी बरतेंगे।*
*12 अगस्त को ग्रामों में श्रमदान कर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा।*
*13 अगस्त को ऑनलाइन छात्र-छात्राओं द्वारा ‘‘गंदगी मुक्त मेरा गांव’’ शीर्षक पेंटिंग एवं लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा(कक्षा 6-8 पेंटिंग व कक्षा 9-12 लेख)।*
*14 अगस्त को ग्रामों में स्थित प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों पर साफ-सफाई एवं सैनिटाईजेशन कार्य किया जायेगा।*
*15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस पर ODF plus को लेकर ग्राम सभा में विशेष चर्चा का आयोजन।*