हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बागबेड़ा स्थित राम मनोहर नेत्रालय में 705 वा नेत्र ज्योति महायज्ञ का आयोजन 6 जनवरी से 9 जनवरी तक किया गया है जहां इस कार्यक्रम के अंतिम दिन मंगलवार को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के राज्यपाल उपस्थित होंगे और सेवा प्राप्त रोगियों को विदाई देंगे
राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान में निशुल्क मोतियाबिंद रोगियों के आंखों का ऑपरेशन किया जाता है हर सप्ताह शनिवार और रविवार को कैंप लगाकर निशुल्क सेवा प्रदान राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान द्वारा किया जाता है और साल में एक बार नेत्र ज्योति महायज्ञ का आयोजन किया जाता है जिसमें केवल जमशेदपुर ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने से नेत्र रोगी उपस्थित होकर निशुल्क अपने नेत्रों की जांच करवाते हैं, इसी क्रम में इस वर्ष 705 वा नेत्र ज्योति महायज्ञ का आयोजन 6 जनवरी से किया गया है
अंतिम दिन यानी 9 जनवरी मंगलवार को कार्यक्रम का समापन होगा जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड राज्य के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन उपस्थित होकर रोगियों को विदाई देंगे, राज्यपाल के आगमन से पूर्व जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया सुरक्षा से लेकर पूरी तैयारी का जायजा जिले के डीडीसी, एसडीओ,ए एस पी समेत प्रशासनिक पदाधिकारियो ने लिया