अशोक कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
तेघड़ा ( बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को टीकाकरण महा अभियान को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेघरा सहित ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में कुल 62 टीका कैंपों पर टीकाकरण से वंचित एवं प्रथम डोज का समय पूरा करने वाले लोगों को दूसरी डोज देने के साथ ही दलित एवं महादलित सहित सभी लोगों को करोना रोधी टीका के दायरे में लाने के लक्ष्य को लेकर टीकाकरण महा अभियान के कार्य का संपादन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघरा संदीप कुमार पांडे ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान में गति लाने के साथ ही करोना जांच की दायरे को बढ़ाने को लेकर इस विशेष अभियान के तहत लोगों को दूसरी डोज लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर देश के अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में यात्री बरौनी जंक्शन पर ट्रेन से उतरते हें। उनका शत-प्रतिशत करोना जांच एवं टीका लेने से वंचित लोगों को टीकाकरण के दायरे में लाने के लिए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग दृढ़ संकल्पित होकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर तेजी से अग्रसर हो रही है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण टीकाकरण की लक्ष्य हासिल करके ही करोना को मात दे सकते हैं । साथ ही करोना संक्रमण को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। माइक्रो प्लान के अनुसार क्षेत्र के सभी टीकाकरण केंद्रों पर एएनएम, डाटा ऑपरेटर, एवं मोबिलाइजेशन के लिए आंगनवाड़ी सेविका व आशा कर्मी तथा शिक्षकों ने क्षेत्र में डोर टू डोर टीका लेने से वंचित लोगों को टीका लेने के प्रति प्रेरित कर केंद्र तक भेजने में जुटे रहे। इसके अलावे आशा फैसिलिटेटर अपने क्षेत्रों में मॉनिटरिंग के कार्य में लगे रहे साथ ही पूरे टीकाकरण की विधि व्यवस्था एवं उसका निगरानी एवं निरीक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नरेंद्र नाथ प्रसाद, हेल्थ मैनेजर संजय कुमार, बीसीएम सिंधु कुमारी, डब्ल्यूएचओ के अमित कुमार, पीरामल फाउंडेशन के एस कुमार के अलावे चिकित्सा पदाधिकारी केंद्र भ्रमण में शामिल रहे।