उत्तराखंड के उत्तर काशी मे टनल में पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया प्रखंड के 6 मजदूर फंसे
जमशेदपुर:उत्तराखंड के उत्तर काशी मे टनल निर्माण के दौरान दीपावली के दिन शिफ्ट बदलने के समय भूस्खलन हो जाने के बाद सुरंग में देश भर के 40 मजदुर फंस गए हैं , जिनमे पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया प्रखंड के 6 मजदूर फंसे है । डुमरिया प्रखंड के मानिकपुर गांव के तीन युवक , कुंडालुका , बाकिशोल और डुमरिया मिलाकर कुल 6 युवक फंसे है ।
जिनमें मानिकपुर ईचाड़ीह टोला के 22 वर्षी गुणाधर नायेक ,रंजीत लोहार,रविन्द्र नायेक तथा बांकीशोल गांव के समीर नायेक,कुण्डालुका के भुक्तु मुर्मू तथा डुमरिया के टिन्कू सरदार शामिल हैं|
अपने परिवार के सदस्य सुरक्षित रहे इसके लिये परिवार के लोग हर दिन पूजा अर्चना करते है । फंसे हुए लोगों के परिवार का माली हालत है । किसी तरह का रोजगार नही मिलने पर ये लोग अन्य राज्य काम के लिये जाते है
पिछले 13 दिनों से फंसे मजदूरों को निकलने का इंतजार बेशर्बी से परिवार को है । आज फंसे हुए मजदूर का निकलने की खबर है । इस खबर पर परिवार वाले हर सेकंड , हर मिनट भारी पड़ रहा है । इंतजार है बस खुशी की खबर की —-
-1—चंद्र मोहन नायक — पिता
-2— अनिता नायक , पत्नी
-3— हीरा लोहार – मां