अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है. तमाम पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में जुटी है. इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज अहमदाबाद में होने जा रही है. लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही इस बैठक में कांग्रेस के नेता चुनावी ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे. कांग्रेस की ये बैठक 12 मार्च दांडी मार्च के ऐतिहासिक मौके पर हो रही है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी व नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी सहित कार्यसमिति के सभी सदस्य इसमें शामिल होंगे. राहुल, मनमोहन और प्रियंका अडालज में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है. आपको बता दें कि 58 साल गुजरात में कांग्रेस कार्यसमिति की ये बैठक होने जा रही है. 1960 में गुजरात के स्थापना के बाद 1961 में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक अहमदाबाद में हुई थी, उसके बाद पहली बार गुजरात में यह बैठक बुलाई गई है. पहले यह बैठक 28 फरवरी को होनी थी, लेकिन भारत व पाकिस्तान की सीमा पर उत्पन्न तनाव के माहौल को देखते हुए बैठक रद कर दी गई थी. कांग्रेस कार्यसमिति में शामिल कई राष्ट्रीय नेता 11 मार्च यानी कल ही अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. वहीं राहुल गांधी, डॉ मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी समेत कई नेता आज सुबह अहमदाबाद पहुंचेंगे. सरदार पटेल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ये नेता सीधे गांधी आश्रम आएंगे. कांग्रेस ने दांडी मार्च की याद में यहां एक प्रार्थना सभा का आयोजन रखा है. गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी व पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी भी गुजरात से ही लोकसभा चुनाव प्रचार का श्रीगणेश करेंगे.
58 साल बाद गुजरात में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज
Previous Articleअमृतसर से चुनाव लड़ सकते हैं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह!
Next Article स्टफ्ड इडली