चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय: वार्ड सदस्य एवं पंच संघ भगवानपुर प्रखण्ड इकाई की ओर से भगवानपुर प्रखण्ड कार्यालय के प्रांगण में एक दिवसीय धरना का आयोजन प्रखण्ड अध्यक्ष ओम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई । जिस धरना के माध्यम से 5 सूत्री मांग रखी गई जिसमें मुख्य रूप से वार्ड विकास की राशि को पंचायत के बदले सीधे वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खाते में भेजा जाय। सात निश्चय के अतिरिक्त,वार्ड विकास में प्रति वार्ड प्रति वर्ष पांच लाख रूपये सरकार द्वारा दिया जाय। बिहार के सभी वार्ड सदस्यों व पंच सदस्यों के कार्यकाल के समय प्रतिमाह दस हजार रुपये तथा कार्यकाल उपरांत आजीवन ,प्रतिमाह दस हजार,तथा कार्यकाल उपरांत आजीवन प्रतिमाह पांच हजार रुपया दिया जाय।वार्ड सदस्यों एवं पंचों की स्वाभिक मुत्यु में भी दस लाख का बीमा कराया जाय।उचे सदन के सदस्यों के तरह पंचायत जनप्रतिनिधियों को भी किसी प्रकार का केस दर्ज होने पर तुरंत गिरफ्तारी के बदले पहले किसी वरीय पुलिस पदाधिकारी से जांच उपरांत कानूनी करबाई किया जाय ।धरना को सम्बोधित करते हुए योगाचार्य गुडाकेश ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की हक मारी बर्दास्त नही की जाएगी उनके हक के लिए चरण बद्ध आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर मो ग़ालिब , रामचरित्र सहनी, अमित कुमार, वरुण पासवान, प्रमिला देवी, साबिता देवी , कृष्ण भगवान महतों, सुधा कुमारी, पिंकी देवी, भूषण महतों, सगीत देवी, सुबोध महतों , बबिता देवी, अंजली कुमारी,निर्मला देवी आदि उपस्थित थे।