बारिश में छाता लेकर जाते लोग।
बागडेहरी/जामताड़ा: शुक्रवार को कुंडहित प्रखंड क्षेत्र में मुसलधार वारिष हुई।वारीष होने से किसानों में सामान्य मुस्कूराहटे सामने आयी है।हालांकि किसानों का कहना है कि हर चीज़ समय पर ही अच्छा लगता है।कहा कि जब वारिष की जरूरत थी तब कुंडहित प्रखंड के विभिन्न गांवों में नही के बराबर वारिष हुई।जिसका खामियाजा आज भुगतना पड़ रहा है।कहा कि शुक्रवार की वारिष से भी किसानों को कुछ हद तक राहत मिलेगी।बता दे बीते 3-4 दिनों से रुक-रुक कर वारिष हुई।इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आया।
जिससे सड़के कीचड़मय हो गयी।लोगों को आवाजाही में भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ा।व्यापार करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़।वही स्थानीय लोगों के मुताबिक बागडेहरी थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर,काठीजोड़ीया,पांचकुड़ी,सटकी,आकना,थालपोता,चंद्रवाद,किष्टोबांधी सहित आदि गांवों में इस वर्ष पहली बार भारी वारीष शुक्रवार को हुई।यह वारिष दोपहर लगभग 1 बजे से शुरू हुआ जो 1:44 तक बरसी । इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल भी देखा गया।