वीरपुर ,बेगुसराय:भूमि संबंधी विवाद के निपटारे को लेकर शनिवार को वीरपुर थाना परिसर के प्रतीक्षालय भवन में अंचलाधिकारी ललिता कुमारी के अध्यक्षता जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसकी जानकारी देते हुए सीओ ललिता कुमारी ने बताया कि पूर्व के 18 एवं 7 नये मामले सहित कुल 25 मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें से 4 मामला का निष्पादन किया गया। वहीं शेष बचे 21 मामलों की सुनवाई हेतु अगली तिथि निर्धारित करते हुये दोनों पक्षों को नोटिस जारी किया गया है। मौके पर थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार, राजस्व कर्मचारी राधेश्याम कुमार सहित अंचल क्षेत्र से आये कई फरियादी मौजूद थे।