दुष्कर्म मामले में 4 आरोपी गिरफ़्तार ,अन्य की तलाश जारी
धनबाद : नाबालिग से सात युवकों ने किया सामुहिक दुष्कर्म, बनाया वीडियो,पीड़िता के लिखित शिकायत पर पोक्सो एक्ट के मामला पुलिस ने किया दर्ज,4 आरोपी गिरफ्तार अन्य की तलाश है जारी,सीडब्ल्यूसी ने पीड़िता को शेल्टर होम में रखा,गोविंदपुर में भी नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
धनबाद में मानवता को शर्मसार करने वाली दो घटना हुई है।एक नाबालिग के साथ 7 लोगो ने सामुहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।वही गोविंदपुर थाना क्षेत्र में भी नाबालिग से दुष्कर्म एक युवक ने किया।
घनुआडीह क्षेत्र की नाबालिग अपने प्रेमी के बुलावे पर धनसार थाना क्षेत्र मिलने पहुँची।प्रेमी ने पहले नाबालिग के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया।इसके बाद अपने 6 दोस्तों को अपनी नाबालिग प्रेमिका को सौप दिया।सभी ने मिलकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।साथ ही इस दौरान वीडियो भी बनाया।नाबालिग के हो हल्ला करने पर सातों भाग गया।हो हल्ला सुनकर लोग मौके पर पहुँचे।पुलिस सूचना पर पहुँची।मौके से नाबालिग को लेकर अस्पताल पहुचाया।वही मौके से एक मोबाइल भी जब्त किया।
मंगलवार को नाबालिग धनसार थाना पहुंची और अपने नाबालिग प्रेमी के अलावा छह अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराकर चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया।लड़की के माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है।मामले में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है एवं अन्य के बारे में पूछताछ कर रही है।
वही गोविंदपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग से एक युवक ने दुष्कर्म किया।पीड़िता की शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दी।
वही मामले CWC संज्ञान ली है।पीड़िता को शेल्टर होम में रखा गया है।
सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा कि धनसार में नाबालिग से सामुहिक दुष्कर्म की घटना हुई है।4 आरोपी को पुलिस गिरफ्तार की है।अन्य की तलाश कर रही है।पीड़िता को हर सम्भव मदद सीडब्लूसी करेंगी।