नारायणपुर(जामताड़ा): नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग के पाण्डेयडीह मोड़ तथा बगतरपामोड़ में बुधवार को नारायणपुर थाना प्रभारी अजित कुमार के निर्देश पर सहायक सब- इंस्पेक्टर रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में वाहन जाँच अभियान चलाया गया!इस दौरान पुलिस ने दर्जनों दोपहिया वाहन चालकों से आवश्यक दस्तावेज ,हेलमेट ,एवम सवारी को लेकर गहनता पूर्वक जाँच किया व जिन वाहन चालकों ने हेलमेट नही पहने थे उन्हें भविष्य में पुनः ऐसा न करने की चेतावनी के साथ छोड़ दिया ! पुलिस ने बताया कि नारायणपुर पुलिस थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के मद्देनजर नियमित रूप से वाहन जांच कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही है !वहीँ पुलिस के उक्त वाहन जाँच से आवश्यक कागजात नही रहने वाले वाहन चालक जुर्माना भरने के भय से रास्ता बदलकर इधर -उधर भागते दिखे !
नारायणपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार के निर्देश पर चलाया गया वाहन जांच अभियान
Previous Articleसम्पन्न परिवार वापस करें राशन कार्ड अन्यथा होगी कार्यवाही :एमओ
Next Article 9 वर्षीय बच्चे को कोबरा सांप ने डसा,हुई मौत