भारतीय जनता पार्टी कदमा अध्यक्ष दीपू सिंह के नेतृत्व में संबिधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेदकर जयंती मनाया गया , और कदमा के अम्बेदकर पार्क में स्थापित बाबा साहब के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
तत्पश्चात मोदी आहार के संदर्भ में कदमा बस्ती एरिया जैसे ग्रीन पार्क , शास्त्रीनगर ब्लॉक न. 4 , रामजनमनगर , भाटिया बस्ती, टैंक रोड, हरिजन बस्ती LIC कॉलोनी, निर्मल नगर , जयप्रभा नगर ,ग्वाला बस्ती,एवं मोदी आहार किचेन ब्रम्हर्षि भवन के सामने लगभग 3000 लोगो के बीच खाना का बितरण किया गया । इस मौके पर जिला के उपाध्यक्ष चितरंजन बर्मा, भाजपा नेता शंकर रेड्डी, धर्मेन्द्र प्रसाद, कदमा मंडल महामंत्री के पी सिंह , मनीष पांडे , भीम सिंह, भोला शर्मा, महादेव बसाक, बिनोद रजक, विश्वजीत सिंह, गोपाल कुमार, तुलसी दास गाँगुली, देवी प्रसाद दास, शेखर कुमार, एवं कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।