महुआ चुनने को लेकर हुआ विवाद
अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित – सामलाल सोरेन उम्र 65 वर्ष ग्राम कुसमा पोस्ट बाबूपुर के रहने वाले व्यक्ति पर हुई हाथापाई व्यक्ति ने कुंडहित थाना में प्राथमिकता दर्ज कराया । समलाल ने बताया कि सुबह 6:00 बजे महुआ चुने गए थे कुसमा गांव के आनंद सोरेन राजेश सोरेन , रामप्रकाश सोरेन पार्वती मरांडी ने मिलकर समलाल सोरेन के पर हाथापाई की है।कुंडहित पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी देवेश कुमार भगत ने कहा आवेदन के आधार पर प्राथिमकता दर्ज किया गया।थाना से चारों व्यक्ति पर कांड संख्या 21/ 2020 धारा संख्या-341,323, 34 लगाई गई ।