- आनंद मार्ग ने पूर्णिमा नेत्रालय में दृष्टि सेवा महा अभियान
- आनंद मार्ग के प्रयास से पूर्णिमा नेत्रालय में 28 फेको सर्जरी एवं 2 एस.आई.सी.एस सर्जरी कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया
- 70 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले 3 बुजुर्गों का आधार कार्ड से फेको सर्जरी कर लैंस प्रत्यारोपण ,आयुष्मान का लाभ दिलाया गया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से दृष्टि सेवा महा अभियान के तहत सोनारी कबीर मंदिर के पास एवं गदरा आनंद मार्ग जागृति में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था। इस दोनों शिविरों में मिलाकर लगभग 30 मोतियाबिंद एवं आंसू नलिका की समस्या की रोगी चिन्हित हुए जिनका ऑपरेशन एक सप्ताह के अंदर पूर्णिमा नेत्रालय में किया गया। अभी तक एक सप्ताह में नेत्र जांच शिविर में गदरा एवं सोनारी की शिविर को मिलाकर लगभग 50 लोगों का नेत्र जांच किया गया था जिसमें 30 लोग चयनित हुए थे।
आनंद मार्ग ने आयुष्मान एवं(डी.बी.सी.एस )राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम से लगभग 30 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित हुए। जो रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित हुए उनका मोतियाबिंद मेच्योर्ड हो चुका है,रोगियो का पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से मोतियाबिंद ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया। 28 फेको सर्जरी एवं 2 एस.आई.सी.एस सर्जरी कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया। 70 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों का आधार कार्ड से फेको सर्जरी करलैंस प्रत्यारोपण करवाया गया एवं आयुष्मान का लाभ दिलाया गया।