30 जनवरी तक पीएम आवास पूर्ण करने का बीडीओ ने दिया निर्देश
बागडेहरी/जामताड़ा: गुरुवार को कुंडहित बीडीओ सह सीओ गिरीवर मिंज ने पुलिस बल के साथ दौरा कर अंबा पंचायत के अंबा,सुगना,रामपुर,सियारसुली,सालदाहा आदि गांवों में 2016-19 के पीएम आवास को हर हाल में 30 जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया।बीडीओ ने कहा कि पीएम आवास का भुगतान कर लिया गया है।पर अभी तक आवास को पूर्ण नही किया गया है।ऐसे लाभूकों को 30 जनवरी तक पूर्ण नही करने से कार्रवाही की जायेगी।बीडीओ ने लाभूकों से कहा कि पीएम आवास को 30 जनवरी तक पूर्ण करे नही तो जेल जाना पड़ेगा।मौके पर पंचायत सचिव बलराम मंडल,लीपीक संजय आदि मौजूद थे।