आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से 3 घंटे का “बाबा नाम केवलम” अखंड कीर्तन आनंद मार्ग जागृति में संपन्न हुआ इस अवसर पर नारायण भोज एवं निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया .कीर्तन समाप्ति के बाद आचार्य नवरुणानंद अवधूत ने कहा कि हरि का कीर्तन करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ती ही है साथ साथ मन की भी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और मन मजबूत होता है ज्यादा से ज्यादा कीर्तन करना जरूरी है क्योंकि मन की मजबूती परमात्मा के ध्यान करने से ही बढ़ती है ।
सुनील आनंद ( अनंदमार्गी)