28 वा, खाटू श्याम बाबा जन्मोत्सव पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
राष्ट्र संवाद संवाददाता
संजय कुमार
चांडिल श्री 28 वा,श्री श्याम कला भवन, द्वारा श्याम बाबा जन्मोत्सव रात्रि व्यापी भजन कार्यक्रम चांडिल बाजार स्थित पुराना विवेकानंद परिसर में आयोजित हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेता सह बिनोद राय ने द्विप प्रज्वलित ओर नारियल फोड़कर किया .
श्री खाटू श्याम बाबा भजन स्मारिका अनावरण
श्री श्याम कला भवन के 28 वे वर्ष पर भजन संग्रह स्मारिका का विधिवत अनावरण विशेष अतिथि समाजसेवी सह उद्योगपति शंकर अग्रवाल सहित अतिथियों ने किया.
मौके पर प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के चांडिल शाखा अध्यक्ष रत्नाकर खैतान ,साधु बांध मठिया महंत इंद्रानंद सरस्वती , सपन गुप्ता ,दुर्गा चौधरी, पप्पू वर्मा आदि अतिथियों,को पगड़ी,माला, दुपट्टा ओर श्री श्याम बाबा का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
खाटू श्री श्याम बाबा जन्म दिन पर केक काटकर
श्री खाटू श्याम बाबा जन्मदिन के अवसर पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान मध्य रात्रि में आमंत्रित विभिन्न श्याम मंडलियों से आए हुए आमंत्रित अतिथियों मोटी जायसवाल सुभाष लोहारीवाल ,अनिल गोयल,सुशील अग्रवाल ,आदि श्याम भक्तों ने संयुक्त रूप से केक काटकर मनाया.
रात्रि व्यापी भजन आमंत्रित गायकों द्वारा
आमंत्रित भजन गायिका दिल्ली से सीमा सोलंकी की सुरीली वाणी से प्रभु श्याम बाबा के भजन – जलने वाले देख रहे है , श्याम तेरे नाम से मेरा काम हो रहा है, ………..। दीना नाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से,अखाड़ली चुराकर ,कठे जाशी मेरे से, बालक हूं मै श्याम मुझको निभायले …..…..।
जयपुर से आए भजन कलाकार मनीष गर्ग घीवाला ,- जब तुझसा हो मांझी कहे को फिकर करूं, ओ संवारे, ओ संवारे, ओ संवारे ….तू जो मेरे साथ है तो कहे को चिंता करूं … मेरी मिलेगी मंजिल … ओ संवारे, ओ संवारे……..।
आयोजित रात्रि व्यापी भजन कार्यक्रम में आए श्याम भक्तो के लिए महाप्रसाद भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग संयोजक संजय कुमार शर्मा , सह संयोजक दुर्गा चौधरी,अध्यक्ष संजय चौधरी, उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव परमानंद पसारी,अश्वनी शर्मा, सह सचिव हरीश सुल्तानिया,मोंटी चौधरी, संजय बगडिया, टीटू बगडिया,आलोक बगडिया आदि ने सहयोग दिया.