टूइलाडुंगरी में मधुसूदन चौधरी के घर नगद व जेवरात सहित 25 लाख की चोरी
जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में चोरों का तांडव सर चढ़कर बोल रहा है. पुलिस के तमाम दावों के बाद भी चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है.
ताजा घटना गोलमुरी थाना क्षेत्र का है. जहां बीती रात टुइला डुंगरी निवासी मधुसूदन चौधरी के घर चोरों ने करीब 25 लख रुपए के जेवरात और 35 हजार नगदी चोरी कर ली. बताया जा रहा है कि मधुसूदन चौधरी का परिवार किसी शादी समारोह में गया था.
लौटने पर देखा घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अंदर अलमारी में रखे जेवरात और नगदी गायब है. इधर सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है.