रांची : भाजपा व उसके सहयोगी दलों को सरकार में आने से रोकने के लिए बने झामुमो, कांग्रेस व राजद सहित अन्य दलों के महागठबंधन के सीटों की घोषणा 24 मार्च तक होगी. 22 या 23 तारीख को भी घोषणा हो सकती है, लेकिन 24 मार्च तक हर हाल में होना है. झामुमो कार्यकारिणी की बैठक के बाद कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने उक्त बातें कही.
इससे पहले सोमवार को राजधानी में झामुमो कार्यकारिणी की बैठक हुई़ इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनी़ बैठक में सोरेन ने पार्टी नेताओं को यूपीए गठबंधन को लेकर दिल्ली में यूपीए के घटक दलों से हुई बातचीत की जानकारी दी. इधर, साेरेन ने झारखंड के लिए गठबंधन में वाम दलों के शामिल न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि झामुमो चाहता है कि वाम दल भी साथ आये,पर इसकी पहल कांग्रेस को करनी होगी. वही स्थिति स्पष्ट करेगी. उन्होंने कहा कि अोड़िशा के लिए गठबंधन में झामुमो व कांग्रेस के साथ वाम दल भी शामिल हैं. भाजपा के साथ अाजसू के जाने के सवाल पर हेमंत ने कहा कि आजसू की राजनीति कांट्रैक्ट बेसिस पर चल रही है. खैर वह इस पर ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे, फैसला अब जनता की अदालत में ही होगा. वहीं भाजपा के संबंध में कहा कि यह पार्टी झारखंड में फंस गयी है. सीटिंग सीट देकर गठबंधन करने से पार्टी की मजबूरी साफ झलक रही है.
24 मार्च तक महागठबंधन की सीटों की घोषणा रांची में:हेमंत
Previous Articleजयंत सिन्हा पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
Next Article लुटेरों का मेल है महागठबंधन: चंद्रप्रकाश