24 घंटे बिजली की मांग को लेकर छोलाबेड़िया के ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
https://youtu.be/0ZSiguxhj4I
छोलाबेड़िया के ग्रामीणों ने कहा – मात्र मुश्किल से 2 घंटे बिजली मिलती है
बागडेहरी/जामताड़ा: सरकार हर गांव, हर मोहल्ला में बिजली से जगमगाने की बात तो करती है।पर इन दिनों देखा जाए तो आज भी कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के अनेकों गांव में कईयों दिन तक बिजली गुल हो जाती है।जिससे आम जनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।आपको बता दें मंगलवार को कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोड़ा बेड़िया पंचायत के छोलाबेड़िया गांव के ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त किया गया। ग्रामीणों ने एक स्वर में हाथ उठाकर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण नारायण घोष, मंतोष पाल, राजीव मंडल, सोयलेन घोष ,पंकज घोष ,सुमन घोष ,पलाश घोष, कांचन घोष ,प्रणव पाल, मधुसूदन पातर सहित आदि ग्रामीणों ने कहा आजादी के 72 साल बीत जाने के बाद भी मूलभूत सुविधा जैसी बिजली की सुविधा छोलाबेड़िया के ग्रामीणों को ठीक से नसीब नहीं हो रही है।ग्रामीणों को 24 घंटा बिजली नहीं मिलती है।ग्रामीणों ने कहा मुश्किल से मात्र 2 घंटा बिजली नसीब होती है। वहीं ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सरकार तो 24 घंटे बिजली की बात करती है पर बिजली विभाग की लापरवाही से सरकार की योजना धरातल पर नहीं उतर रही है । ग्रामीणों ने कहा आए दिनों बिजली गुल रहने से कामकाज में परेशानी उठानी पड़ती है ।वहीं छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में भी प्रतिकूल असर पड़ता है।छात्र/ छात्राओं का पठन-पाठन भी बाधित हो जाता है ।जिससे छात्रों के भविष्य पर कुप्रभाव पड़ता है। यही नहीं ग्रामीणों ने यह भी कहा बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से दीपोत्सव पर्व जिसमें रोशनी से पुरा गांव ,मोहल्ला जगमगगाना चाहिए। इस तरह के पर्व में प्रखंड के अनेकों गांव को ढिबरी का सहारा लेना पड़ा है। ग्रामीणों ने कहा कि एक तरह से लोगों को अंधेरा में पर्व मनाना पड़ा ।ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि बिजली विभाग अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं नहीं तो जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
क्या कहते हैं अधिकारी
बिजली है।पर नियमित नहीं है ।इसके लिए खेद है । दीपोत्सव के दौरान कुंडहित पावर हाउस के पावर ट्रांसफर में खराबी होने की वजह से रोटेशन में बिजली दिया गया है। विभाग के द्वारा नियमित रूप से बिजली बहाल करने का शीघ्र ही प्रयास किया जा रहा है।
राकेश कुमार ,कनीय अभियंता, बिजली विभाग ,कुंडहित।