निजाम खान
दिनांक 23 फरवरी 2020 को सभी प्रखंड में विधिक सहायता एवं सशक्तिकरण कैंप का आयोजन किया जाएगा।
माननीय झालसा रांची के निर्देशानुसार दिनांक 23 फरवरी 2020 को पूर्वाहन 11:00 बजे जामताड़ा जिले के सभी प्रखंडों में विधिक सहायता एवं सशक्तिकरण कैंप का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है उक्त कैंप के सफल आयोजन हेतु कैंप में बच्चों, अलग-अलग विकलांग व्यक्तियों, महिलाओं, जनजातियों, अनुसूचित जाति के समुदाय और वरिष्ठ नागरिकों एवं अन्य को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु विशेष जोर दिया जाना है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार जामतारा ने सभी संबंधित विभागों जैसे स्वास्थ्य, आपूर्ति, समाज कल्याण, कृषि, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण, शिक्षा, जनसंपर्क, उद्योग, आरएसईटी एसबीआई आदि विभागों के संबंधित पदाधिकारी से पत्राचार कर साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचल अधिकारी जामताड़ा से कैंप के सफल आयोजन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं उक्त कैंप में अपना स्टॉल लगाने के लिए निदेश दिया ।