जिलाधिकारी के निर्देश पर सुलिस गेट का 22किवाड़ खुला
विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र स्थित बैंती तथा बलान नदी में आई ऊफान के कारण दोनों नदी के किनारे बसे सैकड़ों लोगों के घरों में नदी का पानी प्रवेश कर गया है। तथा दोनों नदी में लगातार हो रही पानी के वृद्धि के कारण हो रही जान-माल की परेशानी के मद्देनजर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार तथा रोसरा फ्लड डिविजन के द्वारा सोमवार को सुलिस गेट के,30किवाड़ में 22 किवाड़ को खोल दिया गया, जिससे उपरोक्त दोनों नदी में उफान में कमी आने की संभावना जताई जा रही है। विदित हो कि गेट खुलने से पहले बैंती नदी की गहराई मापी गई तो पाया गया कि बैंती नदी में पानी की गहराई 21फीट तथा गंडक नदी की गहराई 18 फीट था।गंडक नदी में बैंती नदी के अपेक्षा तीन फीट फीट कम पानी होने के कारण सुलिस गेट को खोल दिया गया है।