नारायणपुर(जामताड़ा): नारायणपुर थाना क्षेत्र के एकसिंहा गाँव में सोमवार शाम को एक 22 वर्षीय विवाहिता रूबी देवी ,पति विवेक यादव की मौत हो गई ।जिसके बाद विवाहिता के मायकेवालों ने विवाहिता के ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया !घटना के संबंध में विवाहिता के ससुरालवालों ने बताया कि सोमवार शाम करीब 3 बजे रूबी देवी खेत गई थी उधर से जब वापस आई तो अचानक उसके सीने में दर्द होने की बात बताई जिससे हमलोगों को लगा कि इसे खेत मे किसी विषैले सांप ने डस लिया है, इसलिए तुरंत उसको झाड़ फूँक के लिए ले गया। परंतु जब वहां भी उसकी हालत में सुधार नही हुआ तो आनन फानन में जामताड़ा ले गया लेकिन तब तक उसकी जान चली गई थी !
वहीँ दूसरी तरफ गिरिडीह जिला अन्तर्ग बेंगाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्ग ककनियाटांड़ ग्राम निवासी मृतिका के के भाई तरुण यादव ने मंगलवार को एक लिखित आवेदन देकर अपनी बहन की हत्या का आरोप ससुरालवालों पर लगाया है !लिखित आवेदन में मृतिका के भाई ने आरोप लगाया है । कहा कि उनकी बहन रूबी देवी की शादी वर्ष 2017 में नारायणपुर थाना क्षेत्र निवासी बालकिसुन यादव के पुत्र विक्की यादव के साथ हिन्दू रीतिरिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ था ।शादी के करीब एक वर्ष तक सबकुछ ठीक ठाक चला। परंतु बीते एक वर्ष से उनकी बहन के ससुरालवाले बहन से रुपये की मांग करने लगे और जब हमने देने से इंकार किया तो उनलोगों ने मेरी बहन को पड़ताड़ित करना शुरू कर दिया ! इस विषय मे कई बार ग्रामीण स्तर पर मौखिक पंचायती भी हुयी है व जब रुपये नही मिले तो बीते 29 जून को मेरे बहन के पति विक्की यादव, ससुर बालकिसुन यादव,सास कांति देवी देवर मुकेश यादव ने मिलकर मेरी बहन की हत्या कर दिया ! मृतिका रूबी देवी का एक वर्ष की एक बेटी भी है !वहीँ घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार देर शाम मृतिका के ससुराल पहुँच कर शव को दाह संस्कार करने से रोका व मंगलवार सुबह लाश को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया ! मामले की जांच कर रहे नारायणपुर थाना के सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मृतिका के भाई द्वारा लिखित आवेदन देकर मृतिका के ससुरालवालो को हत्या का आरोपी बताया गया है। हम मामले की जांच पड़ताल कर रहे है शिघ्र ही मामला स्प्ष्ट हो जाएगा!
क्या कहते है थाना प्रभारी :मामले में थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एकसिंघा में एक विवाहिता की मौत पर उसके मायकेवालों ने लिखित आवेदन देकर ससुरालवालों को हत्या का आरोप लगाया है !लिखित शिकायत पर मृतिका के ससुरालवालों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 100/2020 धारा 304,34 दर्ज किया गया !मामले की गहनता से जांच कर रहे है।जांचोपरांत उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी !