2008 लोगों को लगा कोरोना रोधी टीका
कुछ असमाजिक तत्वों ने टीका केन्द्र पर किया हंगामा, टीका कर्मी के साथ किया गाली गलौज
विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के भीठ,चेरिया,जोकिया,बनहारा, रसलपुर तथा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित निरीक्षण भवन एवं बी आर सी में कोरोना रोधी टीका केन्द्र बनाकर टीकाकरण किया गया। इस दौरान बुधवार को सभी केंद्रों को मिलाकर कुल 2008 लोगों का टीकाकरण किया जा सका। वहीं प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित निरीक्षण भवन में चल रहे टीकाकरण अभियान के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने टीका कर्मी के साथ गाली-गलौज भी किये जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्रशासनिक अव्यवस्था के बीच कुछ अज्ञात लोगों से जलील हो रहे टीका कर्मी टीका कार्य से भागने का भी मन बना लिया था लेकिन कुछ बुद्धिजीवियों के प्रयास से उन्हें समझा बुझाकर टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से जारी किया गया। वहीं उक्त मामले में स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि जितना वैक्सीन हमें उपलब्ध कराया जाता है उसके हिसाब से हम टीकाकरण की व्यवस्था करते हैं सूबह लगभग आठ बजे से टीका लेने वाले लोगों का आधार जमा लेकर क्रमानुसार टीका दिया जाता है इसी बीच कुछ लोग क्रम को तोर कर जोर जबरदस्ती टीका लेने पर उतारू हो जाते हैं और इसके लिए शोरगुल मचाते हैं। जिससे टीकाकरण अभियान प्रभावित होता है। प्रशासन को चाहिए कि टीकाकरण अभियान के दौरान उचित व्यवस्था कायम करें। जबकि पूर्व में भी टीकाकरण अभियान के दौरान हो हंगामा हो चुका है।आज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पीएचसी में कुल 305 संदिग्ध लोगों को रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना जांच किया गया, जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव आये।