स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर जान आहार सेवा कार्यक्रम के तहत कदमा कार्यालय में जरूरत मंद लोगों के बीच वितरण होने वाले खाद्य सामग्री (चवाल,दाल) का 2000 पैकेट कार्यकर्ताओं के द्वारा रोजाना तैयार किया जा रहा है.खाद्य सामग्री(चवाल,दाल)पैकेट को रोजाना जमशेदपुर पश्चिम के विभिन्न बस्तियों में कार्यकर्ताओं के द्वारा गरीब और जरूरतमंद परिवार के सदस्यों को वितरण किया जा हा है. जमशेदपुर क्षेत्र के रामनगर,निंर्मल बस्ती,रूपनगर बस्ती,मुछआ बस्ती,कालिंदी बस्ती बस्ती में रहने वाले 2000 परिवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर जान आहार सेवा के तहत (चावल, दाल)कच्चा खाद्य सामग्री वितरण किया गया. काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जन आहार सेवा कार्यक्रम के तहत कदमा ,सोनारी ,बिस्तुपुर,साकची,मानगो में 5000 जरूरतमंद लोगों एवं बच्चों को भोजन उपलब्द कारया गया, जान आहार सेवा कार्यक्रम के तहत 14 अप्रैल तक यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा और सभी को भोजन और राशन मुहैया कराया जायेगा॰खाद्य सामग्री को तैयार करने में मुख्य रूप से क्लेश रजक,अमित कुमार, बिसु दा,जसपाल सिंह, राजेन्द प्रसाद ,मनु दा, मोहन दत्ता ,संजय आनंद,अनूप दत्ता तुला,संतोष सिंह अमर दत्ता, राजेश प्रसाद, अनूप शुक्ला, छोटू एटीएम शामिल है.