२० वर्षीय युवती से सामूहीक दुस्कर्म,केस दर्ज
जामताड़ा: कुंडहित थाना क्षेत्र में सामुहीक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ीता थाना में आवेदन दी है।पीड़ीता की उम्र २० वर्ष बतायी गयी है।आवेदन में लिखी है कि पीड़ीता अपने गांव से दिनांक 4/3/20 को सिंहवाहिनी प्लस २ उच्च विद्यालय कुंडहित एडमिट कार्ड लेने तथा एडमीट कार्ड का बकाया राशी देने के लिए गयी थी। विद्यालय से आने के क्रम में रास्ते में साईकिल से किसी काम से उतरी तो अचानक महुला गांव का निवासी बाबुलाल मरांडी का बेटा सिताराम मरांडी ने अपने कुछ अज्ञात 3-4 बदमाशों के साथ घेर कर आंख गमछी डालकर महुला जंगल ले जाकर डालकर बारी-बारी से सामुहीक दुष्कर्म किया।जिससे पीड़ीता बेहोश हो गयी।लगभग रात १२ बजे पीड़ीता को होश आई तब देखी कि वह जंगल में अकेली पड़ी हुई है।घर वालों ने खोजबीन किया।खोजबीन करने पर पीड़ीता को जंगल में मिला।पीड़ीता ने न्याय की गुहार लगाई है।इस संबंध में कुंडहित थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह ने कहा कि पीड़ीता के आवेदन के आधार पर कांड संख्या ११/२० दर्ज कर लिया गया है।जिसपर भादवि की धारा 376(डी) दर्ज कायम किया गया।मामले की अनुसंधान सअनि कमलेश कुमार यादव को दिया गया है।
https://youtu.be/GWtOWmTGSYI