*19 जनवरी को भारी संख्या में बच्चे को पल्स पोलियों की खुराक पिलाई जाय जिससे एक भी बच्चा छूटे नहीं- उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)*
====================
आज दिनांक 02-01-2020 को समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 एवं पल्स पोलियो से संबंधित स्वास्थ्य पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का ने बताया कि कोई भी बच्चा टीकाकरण अभियान से वंचित ना रहें इसके लिए देश भर में 2 दिसंबर से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का शुरुआत किया गया है। चार चरणों में चलने वाले इस अभियान का मकसद टीकाकरण की दर को शत प्रतिशत तक पहुंचना है। सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के तहत गर्भवती महिलाओं सहित नवजात बच्चे से लेकर 2 साल तक के बच्चों को पूर्ण टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान के तहत 12 बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 को चार चरणों में चलाया जाएगा। प्रथम चरण 2 दिसंबर 2019, दूसरा चरण 3 जनवरी 2020, तीसरा चरण 2 फरवरी 2020 एवं चौथा चरण 4 मार्च 2020 से चलेगा।
इस अभियान से नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों जैसे बीसीजी, पोलियो, खसरा-रूबेला, टिटनेस, हेपेटाइटिस एवं इंसेफेलाइटिस से बचाव के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है।
उन्होंने बताया कि 3 जनवरी से सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का द्वितीय चक्र शुरू होगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगभग सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
*सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान को डोर टू डोर कवर करेंगे- उपायुक्त जामताड़ा..*
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि जो रूटीन इम्मुनाईजेशन के तहत जो बच्चे छूटे हुए हैं उन सभी बच्चों को चिन्हित कर उन्हें टीकाकरण किया जाए। नए सिरे से इसका शुरुआत करें। सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक के अंतराल में बच्चों को चिन्हित कर डोर टू डोर कवर करेंगे। इसके अलावा उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षक एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोटिवेटर के रूप में कार्य करने का निर्देश दिया। सभी गतिविधियों को सुचारू रूप से शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि जामताड़ा जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में भी टीकाकरण कार्य किया जाए ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित ना रहें। उपायुक्त ने बताया कि 3 जनवरी से एक्टिविटी कार्य शुरू हो रही है उसके पहले सारे एक टीम बनाकर बीडीओ के साथ माइक्रो प्लान तैयार कर लेंगे। जिसमें मुख्यत दवाइयों की उपलब्धता, प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जामताड़ा जिले में लक्षित बच्चों की संख्या 1,27,187 है, जिन्हें 884 टीमों के द्वारा घर-घर भ्रमण कर 1760 वैक्सीनेटरो के द्वारा पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। जिसमें ट्रांजिट टीम की संख्या 26 है। टीकाकरण कार्य का पर्यवेक्षण 179 पर्यवेक्षकों के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रथम दिन बुथ पर एवं अन्य 2 दिन घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
*पल्स पोलियों की खुराक 19 जनवरी को दी जाएगी…*
जिला सिविल सर्जन ने बताया कि पल्स पोलियों से संबंधित माइक्रो प्लान तैयार कर के 19 जनवरी को जामताड़ा जिले के सभी आंगनबाड़ी तथा अन्य केंद्रों पर प्लस पोलियो का ड्रॉप पिलाया जाएगा। जिले भर में सभी बूथों पर जहां पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की दो खुराक दी जाएगी। इसके अलावा फिंगर मार्क भी करेंगे। उन्होंने बताया कि कुछ बूथों पर महिला पर्यवेक्षिका इंश्योर करेंगे कि शत प्रतिशत खुराक दिया जाए। उन्होंने बताया कि घर घर जाकर भी पोलियो की खुराक दिया जाएगा। जिस घर पर पोलियो की खुराक दिया जा चुका है या फिर वहां 5 साल तक कोई बच्चा नहीं पाया जाता है तो वहा हमलोग *P* का निशान देते है। अगर किसी कारणवश घर बंद पाया गया या बच्चे को दवा नहीं दिया जा सका उस स्थिति में हमलोग उनके घर के बाहर *X* का निशान देते है।
*बूथ डे को किसी भी हालत में अधिक से अधिक सफल बनाया जाय- उपायुक्त जामताड़ा ..*
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि 19 जनवरी को रविवार है। रविवार के दिन सारे विद्यालय बंद रहते है। सभी लोग यह प्रयास करें कि 19 जनवरी के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाय। इसके अलावा उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करेंगे कि विद्यालय में प्रचार प्रसार के माध्यम से जानकारी देंगे कि 19 जनवरी को पल्स पोलियो की खुराक दी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि 15 जनवरी को मकर सक्रांति मेला में पल्स पोलियो से संबंधित बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही रैली भी निकला जाय स्कूल स्तर पर। ताकि 19 जनवरी को भारी संख्या में बच्चे को पोलियो खुराक दिया जा सकें।
*उपायुक्त ने बूथ डे को सफल बनाए जाने के उपलक्ष में निम्न दिशा निर्देश दिए..*
** सार्वजनिक स्थानों पर भी पल्स पोलियों से संबंधित बैनर के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार करेंगे।
*मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप,अपर मुख्य चिकत्सा पदाधिकारी,सिविल चिकित्सा पदाधिकारी डब्ल्यूएचओ, सभी प्रखंड के डॉक्टर, डीपीएम,डीडीएम,एवं सेविका,सहायिका एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।*