18600 कार्ड धारी को जन वितरण प्रणाली से मिलता है लाभ :एमओ
निजाम खान
जामताड़ा: सरकार ने गरीबों के लिए बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाएं चला रखी है, जो जमीनी स्तर पर उतरी भी है। समाज का कोई भी व्यक्ति भूख से ना मरे इसके लिए सरकार ने लोगों को पीडीएस दुकानदार के माध्यम से चावल का वितरण किया जा रहा है जो एक सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।इससे अनेकों जरूरतमंद गरीबों के भूखे पेट को भरने में कामगार साबित हुये है। समाज में देखा जाता है कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने दो वक्त भोजन के लिए रोजगार करने में सक्षम नहीं है। ऐसे में सरकार द्वारा दिए जाने वाले पीडीएस दुकानदार के मध्यम से चावल देना एक महत्वपूर्ण, नेक योजना के तहत माना जा रहा है। यही नहीं सरकार ने सुलभ मूल्यों में लोगों को बना बनाया हुआ दाल भात भी उपलब्ध करा रही है ।जिससे लोग आसानी से अपना भूख के समय पेट को भर सकते हैं।यह योजना आमतौर पर गरीबों के लिए एक साया की तरह बनकर उभरा है ।आपको बता दें जन वितरण प्रणाली द्वारा आज कुंडहित प्रखंड में लगभग 18600 कार्डधारी लाभान्वित है।
इस प्रकार है आंकड़ा
कुंडहित ब्लॉक में लगभग 18600 कार्डधारी है,70 विक्रेता है।जिसके अंतर्गत लगभग 2500 अंत्योदय, 15 सौ लगभग लाल कार्ड, 950 लगभग सफेद कार्ड है। कुंडहित डाक बंगला परिसर स्थित एक दाल भात केंद्र है। अंत्योदय कार्ड के तहत 35 केजी चावल दिया जाता है ।लाल कार्ड के तहत परिवार के प्रति यूनिट 5 किलो चावल दिया जाता है और सफेद कार्ड के तहत 1.5 लीटर केरोसिन तेल दिया जाता है।
क्या कहते हैं अधिकारी
गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को जन वितरण प्रणाली के माध्यम से चावल देना, तेल देना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कोई भी भूख से ना मारे। पूरे कुंडहित प्रखंड में लगभग 18600 जरूरतमंद कार्डधारी इसके तहत लाभ ले रहे हैं।
जॉन मरांडी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ,कुंडहित।