अंकित कुमार की रिपोर्ट
खोदावंदपुर,बेगूसराय :सोमवार की देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिम नागा पोखर से पूर्व बरियारपुर योगी डीह सड़क के किनारे एक ट्रक पर लोड 185 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है.इस मामले में पुलिस ने शराब कारोबारी खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पूर्वी निवासी रामजीवन महतो का पुत्र सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर राम ने बताया कि कल शाम ने गुप्त सूचना मिला की बाहर से शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है प्राप्त सूचना के आलोक में सादे लिबास में जाल बिछाया गया और उक्त स्थल पर छापामारी करते हुऐ शराब को बरामद शराब को बरामद किया गया था एक कारोबारी को गिरफ्तार किया जब कि नो कारोबारी फरार है जिसका पहचान किया जा रहा है इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा तो पुलिस को देख कारोबारी भरा ट्रक छोड़ भागने लगे इसी क्रम में सुजीत कुमार को पकड़ लिया गया इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कारोबारी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।