15th फीट गणेश पूजा कमिटी टेल्को पूजा की तैयारी को लेकर पूजा कमिटी के अध्यक्ष विकाश शर्मा के नेर्तित्व मे बोंगियों कृस्टि गणेश पूजा मैदान मे पूजा कमिटी के तमाम सदस्यो के साथ बैठक कर पूजा की तैयारी की रूप रेखा तय किया गया।
पूजा के अध्यक्ष विकाश शर्मा ने बताया की पूजा विगत 8 वर्षो बहुत ही धूम धाम से किया जा रहा और हर वर्ष के भाती इस वर्ष गणेश जी की प्रतिमा 15 फीट का होगा जो पुरे जमशेदपुर मे एक आकर्षक का केंद्र होता है साथ ही बंगाल के कलाकारों के द्वारा भब्य पूजा पंडाल का निर्माण किया जायेगा एवं 19 सितम्बर से 25 सितम्बर तक भब्य मेला का भी आयोजन होगा।
बैठक मे मुख्यरूप से अजित जयसवाल, इक़बाल सिंह, रितेश शरण,यूडिस्टिर पंचभाया, सचिन भारद्वाज,सोनू श्रीवास्तव,जीतेन्द्र उपाध्याय, भीम तिवारी, शाहिद शर्मा, सुभम ओझा, दीपक प्रसाद, मनोज सिंह,राजीव कुमार, सूरज प्रकाश, संजय कुमार,मनी,दीपक गोराई, सुकराम सांडील,पुतुम दा, गोविन्द मिश्रा, विनोद कुमार,आकाश गुप्ता आदि मौजूद थे।