लोकप्रिय विधायक रामदास सोरेन जी ने सभी लोगों को झामुमो का पट्टा देकर एवं माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया।
मुसाबनी प्रखंड/फौरेस्ट ब्लॉक पंचायत के नाककटी स्कूल मैदान में झामुमो का जॉइनिंग कार्यक्रम सभा आयोजित किया गया।
सभा में बतौर मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक रामदास सोरेन जी शामिल हुए।
झामुमो का जोइनिंग कार्यक्रम में तुरी कुंकल एवं समीर मुर्मू के नेतृत्व में नाक कटी गुमदीबेड़ा एवं खुडरीकोचा के विभिन्न दलों के करीब 150 समर्थक ग्रामीण झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए।
पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का लोकप्रिय विधायक रामदास सोरेन ने पार्टी का पट्टा देकर एवं माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया।
इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत झामुमो नेता कान्हु सामंत झामुमो जिला कोषाध्यक्ष कालीपद गोराई युवा मोर्चा नेता काजल डॉन झामुमो नेता लोबीन सबर प्रखंड सचिव सोमाय सोरेन झामुमो नेता विक्रम मुर्मू झामुमो नेता मनोरंजन महतो, महेश्वर हांसदा व सुनिल किस्कू समेत कई पार्टी नेता एवं ग्रामीण मौजूद थे।