बागडेहरी(जामताड़ा): बागडेहरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुद्राक्षीपुर पंचायत अंतर्गत जोकपहाड़ी गांव के साठ वर्षीय बाबू सिंह मुर्मू को अवैध शराब बेचते रंगे हाथ घर से गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी अवैध शराब का कारोबार चलाया जा रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए बाबू सिंह मुर्मू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि 15 लीटर महुआ का शराब भी बरामद किया गया है ।कांड संख्या 12/20 प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उत्पाद अधिनियम के तहत धाराएं लगी है।