नई दिल्ली: लॉक डाउन के चलते बंद हुआ ट्रेनों का परिचालन 15 अप्रैल से एक बार फिर शुरू हो सकता है. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन को दोबारा शुरू करने के लिए आवश्यक प्रोटोकॉल तैयार कर लिया है. नए प्रोटोकॉल के तहत, मुसाफिरों को ट्रेन के निर्धारित समय से चार घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा.रेलवे स्टेाशन में दाखिल होने से पहले सभी मुसाफिरों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी. थर्मल स्क्रीनिंग पास करने वाले मुसाफिरों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की इजाजत दी जाएगी. इसके अलावा, जिन मुसाफिरों को बुखार, खांसी, जुखाम की शिकायत होगी, उन्हें यात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी.रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 15 अप्रैल से आरक्षिण नॉन एसी शयनयान श्रेणी में ही यात्रा करने की इजाजत होगी. ट्रेनों में न ही एसी के कोच होंगे और ना ही अनारक्षित क्लास में यात्रा करने की इजाजत होगी. इतना ही नहीं, रेलवे स्टेशन में सिर्फ नॉन एसी शयरयान श्रेणी में टिकट आरक्षित कराने वाले मुसाफिरों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की इजाजत दी जाएगी.इस दौरान, किसी भी स्टेशन में प्लेटफार्म टिकटों की ब्रिकी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रहेगा. जिन मुसाफिरों के पास वेटिंग टिकट हैं, उन्हें भी रेलवे स्टेशन में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा, रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों को फिलहाल सफर न करने की सलाह देने का मन बनाया है.