जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के गायपाथर पंचायत अंतर्गत दलचक गांव में काली मंदिर परिसर स्थित 14वें वित्त आयोग के तहत लगभग ₹3 लाख 84 हजार की लागत से बना सोलर युक्त लघु जल मीनार ग्रामीणों के अनुसार लगभग एक महीना से खराब अवस्था में है!जल मीनार खराब रहने की वजह से ग्रामीणों को पेयजल की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है! ग्रामीणों ने कहा वर्ष 2019 के अगस्त महीने में इस जल मीनार का निर्माण हुआ था! कहा कि जल मीनार का निर्माण होने से लोगों को पेयजल में काफी सुविधा हो रही थी!लेकिन लगभग एक महीना से खराब होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है! कहा कि इस जल मीनार पर लगभग 25 घर निर्भर है!निवास घोष, कांति बावरी सहित आदि ग्रामीणों ने विभाग से जल्द ही जल मीनार मरम्मत कराने की मांग की है! इस संबंध में तत्कालीन पंचायत सचिव मुस्ताक अंसारी ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं मिली थी नहीं तो अब तक कब का मरम्मत हो चुका होता ,कहा कि जल्द ही मरम्मत करा दी जाएगी!