श्री ब्रहर्षि विकास मंच की ओर से 14 वाँ रक्तदान शिविर का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
श्री ब्रहर्षि विकास मंच की ओर से नेता जी सुभाष पार्क स्थित समुदायिक भवन में 14 वाँ रक्तदान शिविर का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान श्री परशुराम जी एवं प्रख्यात किसान नेता सह स्वतंत्रता सेनानी स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम का भुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्री अरबिंद सिंह नागरिक समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री प्रसिद्ध नारायण सिंह समाज सेवी रविन्द नाथ चौवे एशिया के पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष खेतान समाजसेवी ओमप्रकाश (अधिवक्ता ) इंटक नेता के पी तिवारी कांग्रेस नेता शुशील सिंह, राणा सिंह, पूर्व पार्षद नीतू शर्मा, पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी, श्री वि वरजो राम हास्दा, डा० नथुनी सिंह, क्षत्रिय महासभा के राजकुमार सिंह, अवधेश सिंह, ब्रहर्षि विकास मंच के जमशेदपुर के अध्यक्ष श्री रामप्रकाश पाण्डेय , रामउदय शर्मा, बस अर्नस संगठन , भिक्षाविद श्री अंगद तिवारी, मजदूर नेता श्री अमर नाथ सिंह, राष्ट्र संवाद के संपादक देवानंद सिंह जी, लहरचक्र पत्रिका के कुमार मनीष तिवारी, ब्रहर्षि विकास मंच के जमशेदपुर ईकाई के, गोलमुरी, बारीडीह, कदमा, सोनारी सहित सभी क्षेत्रिय समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ता, भाजपा नेता निशांत कुमार, अमितशर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा नेता धनुधर त्रिपाठी, मनोज ठाकुर, जद यू के सत्यप्रकाभ भाजपा नेता सुनील श्रीवास्तव, प्रदुषण नियंत्रण पर्षद के कार्यपालक अभियंता रामप्रवेश कुमार, जमशेदपुर के अनुभाजन पदाधिकारी मृत्युन्जय कुमार सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
रक्त दान कां कार्यक्रम प्रातः ९:०० बजे से लेकर ५:०० बजे तक हुआ । जिसे सफल बनाने के लिए श्री ब्रहर्षि विकास मंच के श्री रामेश्वर शर्मा, अवधेश्वर ठाकुर, श्री चन्द्रमा पाण्डेय, राजीव मोहन सिंह, अजय कुमार सिंह, विनीत कुमार सिन्हा, गणेश प्रसाद सिंह, मनोज चौधरी, रक्तदान कार्यक्रम के संयोजक सतीश शर्मा, श्रीराम ठाकुर, अर्जुन शाही, जैनेन्द्र कुमार मुन्ना, हरेन्द्र तिवारी, राजकुमार, कृष्णा सिंह, कृष्णा मिश्रा, कृष्ण गोपाल पिंटू, शुशिल कुमार मिश्रा, श्याम ज्ञानी शाही, राजेश चौधरी, शभूनाथ, संजय मिश्रा, निर्मल शर्मा, विनय तिवारी, सुनिल तिवारी, रंजित शाण्डिलिय, कुमुद रंजन, प्रमोद सिंह, मुकेश जी, रविन्द्र सिंह, सुनिल सिंह, गौरी शंकर, नवल किशोर सिंह, निरज कुमार, श्री रामकुमार शर्मा, राजीव मिश्रा, मुकेश कुमार सिंह, सुनिल कुमार चौधरी सहित सैकड़ो कार्यक्रताओ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योग्यदान दिया ।
कार्यक्रम में जमशेदपुर बल्ड बैक एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा जिसके डा० श्रृष्टि, टेक्निशियन रवि शंकर, चंदन कुमार, विशाल मोहन मंडल, अजय कुमार, रत्नेश कुमार, वही प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के अरिजीत सरकार, कुमारेश हाजरा, अजीत कुमार भगत, दिपक मिश्रा, बसंत कुमार शर्मा, अवधेश कुमार वर्मा, सौरव चटर्जी, श्याम शंकर, आदि का महत्वपूर्ण योग्यदान रहा । इस कार्यक्रम में तीन से अधिक लोगों ने पंजीयन कराया जिसमें दौ सौ बावन लोगों ने चिकित्सय जाँच के बाद अपना रक्तदान किया
सभी रक्तदाताओं को संस्था कि ओर से प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वही सम्मानित अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापण की राम ठाकुर एवं भोगेन्द्र नाथ झा ने संयुक्त रूप से किया ।
*कार्यक्रम में पूर्व श्री राम ठाकुर अध्यक्ष ने बताया कि यह आयोजन लगभग 2001 से आरंभ होकर 2015 तक लगातार होता रहा है कुछ वर्ष और होने के पश्चात कोरोना काल के कारण 3 वर्षों तक यह रक्तदान शिविर आयोजन नहीं किया जा सका। कार्यक्रम का उद्देश्य है कि समाज के सभी वर्गों को रक्त की आवश्यकता पड़ती रहती है अतः ब्रह्मर्षि विकास मंच की ओर से सभी सदस्यों एवं आम जनता को भी रक्तदान समय पर महिया हो सके इसके हेतु जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से मिलकर प्रतिवर्ष रक्तदान का आयोजन किया जाता है।*