ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय : भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर गांव में एक 14वर्षीय युवती के द्वारा गले में फंदा लगा कर आत्म हत्या कर लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि मोख्तियारपुर निवासी रामकृष्ण दास ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि मेरी बेटी 14वर्षीय मुस्कान कुमारी ने अपने गले में दुपट्टा से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली है।इस की जानकारी मिलते ही थाना के ए एस आई सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मोख्तियारपुर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया है ।इधर पुलिस यूडी संख्या 9 /23 दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।